Bareilly News

भारत आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में : चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हराया

अहमदाबाद। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में तीसरे दिन ही पारी और 25 रन से हरा दिया। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने एक बार फिर फिरकी का ऐसा जाल बुझा कि अंग्रेज उसमें फंस कर रह गए। इसी के साथ “विराट सेना” ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली। इस बड़ी जीत के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। अब उसका खिताबी मुकाबला आगामी 18 जून को लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड से होगा। ​​​​​

“विराट सेना”को सीरीज जिताने में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की अहम भूमिका रही है। रोहित सीरीज में सबसे ज्यादा 345 रन बनाने वाले भारतीय रहे। दूसरे नंबर पर पंत ने 270 रन बनाए। रोहित ने 161 रन और पंत ने 101 रन की शतकीय पारी भी खेली।

पहली बार हो रही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में टीम इंडिया अब तक की सबसे सफल टीम रही है। उसने 21 में से सबसे ज्यादा 12 मैच जीते हैं। इंग्लैंड 11 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में 6 सीरीज में से 5 जीती हैं। एक में न्यूजीलैंड से हार मिली। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की अपनी पहली सीरीज में अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था।

कोरोना के चलते पॉइंट्स टेबल के फॉर्मेट में बदलाव

कोरोना के कारण क्रिकेट पर काफी असर पड़ा। इसके चलते आईसीसी ने टेस्ट चैं‍पियनशिप के पॉइंट्स टेबल के फॉर्मेट में थोड़ा बदलाव किया था, ताकि कम मैच खेलने वाली टीम के साथ भेदभाव न हो। अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी की क्रिकेट कमेटी ने टीमों की रैंकिंग पर्सेंटेज बेसिस पर कैलकुलेट करने का फैसला किया था। इस नए सिस्टम में टीमों द्वारा खेली गई सीरीज और उस सीरीज में उनके पॉइंट्स के आधार पर पर्सेंटेज निकाला जा रहा है।

अहमदाबाद टेस्ट मैच के हाइलाइट्स

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 205 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने 55 रन, डैन लॉरेंस ने 46, ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन बनाए। स्टोक्स ने टेस्ट करियर की 24वीं फिफ्टी लगाई। अक्षर पटेल ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके।
  • इंग्लैंड ने 30 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर सिबली और क्राउली के साथ कप्तान जो रूट भी पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने 48 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। बेयरस्टो के आउट होते ही स्टोक्स ने ओली पोप के साथ 5वें विकेट के लिए 43 रन जोड़े। यहां स्टोक्स पवेलियन लौट गए। तब पोप ने डैम लॉरेंस के साथ छठे विकेट के लिए 45 रन की पार्टनरशिप की। यहां से कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं हुई और इंग्लिश पारी सिमट गई।
  • जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 365 रन बनाते हुए 160 रन की बढ़त बनाई। ऋषभ पंत ने 101, वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 96, रोहित शर्मा ने 49 और अक्षर पटेल ने 43 रन की पारी खेली। वहीं, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने 4, जेम्स एंडरसन ने 3 और जैक लीच ने 2 विकेट लिए।
  • पंत और सुंदर के बीच 7वें विकेट के लिए 158 बॉल पर 113 रन की पार्टनरशिप हुई। इसके बाद सुंदर ने अक्षर पटेल के साथ 8वें विकेट के लिए 179 बॉल पर 106 रन की पार्टनरशिप की। इसके बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर पहली पारी में बड़ी बढ़त बनाई।
  • दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 30 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। जैक क्राउली (5), जॉनी बेयरस्टो (0), डॉम सिबली (3) और बेन स्टोक्स (2) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद जो रूट और ओली पोप के साथ 35 रन की पार्टनरशिप कर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। 65 रन पर इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवा दिए। रूट 35 रन ही बना सके।
  • यहां से बेन फोक्स और डैन लॉरेंस ने 7वें विकेट के लिए 44 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभालते हुए इंग्लैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। 109 के स्कोर पर फोक्स (13 रन) भी पवेलियन लौट गए। यहां से टीम संभल नहीं सकी और 135 रन पर सिमट गई।

पंत ने 17 पारी के बाद शतक लगाया

पहली पारी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 118 बॉल पर 101 रन की पारी खेली। यह उनके करियर का तीसरा टेस्ट शतक रहा। एंडरसन की बॉल पर पंत का कैच जो रूट ने लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 17 पारी के बाद सेंचुरी लगाई। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 159 रन की पारी खेली थी। इन दो शतक के बीच वे 2 बार नर्वस 90 (97, 91) का शिकार हुए। एक बार वे 89 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इसी सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में वे 91 रन पर आउट हुए थे।

सुंदर ने टेस्ट में अपना बेस्ट स्कोर बनाया

पहली पारी में भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 96 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट का बेस्ट स्कोर भी रहा। इससे पहले उन्होंने इसी सीरीज के चेन्नई टेस्ट में नाबाद 85 रन बनाए थे।

सुंदर के नंबर-7 या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन

वॉशिंगटन सुंदर इस साल नंबर-7 या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 1 जनवरी 2021 से नंबर 7 या इससे नीचे 4 टेस्ट की 6 पारी में अब तक 250+ रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के फहीम अशरफ हैं। अशरफ ने 247 रन बनाए हैं। भारत के रविचंद्रन अश्विन 238 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं।

सुंदर 90+ रन पर आकर शतक से चूके

सुंदर दूसरे छोर पर पार्टनर नहीं होने से 90+ रन बनाकर नाबाद रहे और अपना शतक पूरा नहीं कर सके। उनसे पहले जी विश्वनाथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1975 में नाबाद 97 रन बनाए थे। दिलीप वेंगसरकर श्रीलंका के खिलाफ 1985 में 98 रन और रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में 91 रन पर नाबाद रहे थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago