सीरीज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 212 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी।

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को चार रन से हराकर टीम इंडिया के देश के बाहर पहली टी-20 सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया हैमिल्टन में खेले गए तीसरे व निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कीवियों को पहले बलल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबानों ने चार विकेट पर 212 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी। इस तरह तीन मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। कॉलिन मुनरो (72) रन को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। न्यूजीलैंड के ही टिम साइफर्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। 

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने इस सीरीज का पहला मैच 80 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीता था। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरा टी20 मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी।

कुलदीप की गेंद पर धोनी ने किया कमाल का स्टंप

भारत के लिए निराशाजनक रहे इस मैच में महेन्द्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज टिम साइफर्ट को इतनी तेजी से स्टंप आउट किया कि सब हैरान रह गए। माही ने ये कमाल आठवें ओवर की चौथी गेंद पर किया। ये ओवर कुलदीप फेंक रहे थे। इस गेंद पर कीवी ओपनर बल्लेबाज साइफर्ट गेंद को खेलने में चूक गए और फिर क्या था गेंद जैसे ही धौनी के हाथों में आई उन्होंने 0.099 सेकेंड का वक्त लेते हुए गेंद को विकेट में दे मारा और जोरदार अपील की। इस पर फील्ड अंपायर ने तीसरे अंपायर की तरफ सही फैसले के लिए अपील की। तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखकर साइफर्ट को आउट करार दिया और भारत को पहली सफलता मिली। साइफर्ट ने मुनरो के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की नाक में दम कर दिया था। साइफर्ट ने 25 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और तीन शानदार छक्के लगाए। 

 

error: Content is protected !!