पुणे। पुणे वनडे में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज की। विराट कोहली और केदार जाधव की शतकों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया। विराट कोहली ने 122 और केदार जाधव ने 120 रन की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 351 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 11 गेंदे शेष रहते हासिल कर लिया। एक समय 64 रन पर चार विकेट गवां चुकी टीम इंडिया के लिए जीत की राह मुश्किल दिख रही थी लेकिन इसके बाद वनडे में पहली बार कप्तानी कर रहे विराट कोहली और केदार जाधव ने अहम 200 रन की साझेदारी की।