मोहाली ODI -भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

मोहाली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में आज भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 134 गेंदों में 154 रन बनाये, कप्तान धोनी ने 80 रनों का योगदान दिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 285 रन बनाये थे। भारत सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर चुका है।

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दिलाई। उन्होंने ओपनर गप्टिल को 27 रन पर एलबीडब्ल्यू आउ ट किया। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे केन विलियमसन को केदार जाधव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। उन्होंने 27 गेंदों में 22 रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रॉस टेलर को अमित मिश्रा ने विकेट के पीछे स्टंप आउट करवाया। उन्होंने 44 रन बनाए। कोरी एंडरसन को केदार जाधव ने अपना शिकार बनाया। एंडरसन 6 रन बनाकर रहाणे के हाथों कैच आउट हुए।

ल्युक रॉन्की को अमित ने अपना दूसरा शिकार बनाया और उन्हें भी धौनी के हाथों स्टंप आउट करवाया। रॉन्की ने एक रन बनाए। केदार जाधव ने लाथम को अपना तीसरा शिकार बनाया। लाथम ने अच्छी बल्लेबाजी की और 61 रन बनाकर कैच आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने उनका कैच पकड़ा। जसप्रीत बुमराह ने सांतनर को 7 रन पर रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया। साउथी को उमेश यादव ने 13 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। नीशम ने टीम के लिए तेज 57 रनों की पारी खेली। उनकी पारी का अंत उमेश यादव ने किया। मैट हेनरी 39 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की तरफ से उमेश यादव और केदार जाधव ने तीन-तीन जबकि बुमराह और अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट महज 13 रन पर ही गिर गया। ओपनर रहाणे को मैच हेनरी ने 5 रन पर सांतनर के हाथों कैच आउट करवा दिया। रोहित शर्मा एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर साउथी का शिकार बने। साउथी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। धौनी ने अरसे बाद काफी अच्छी पारी खेली। हालांकि वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए मगर उन्होंने 80 रन बनाए और कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की। धौनी को हेनरी ने टेलर के हाथों कैच आउट करवाया।

इसके बाद विराट कोहली ने स्कोर की रफ्तार को तेज किया और देखते-देखते अपना 26वां शतक जड़ डाला। इसके बाद उनकी पारी और तेज हुई और वो 150 पार जा पहुंचे। मनीष पांडे (नाबाद 28) के साथ मिलकर विराट ने 48.2 ओवर में ही भारत की जीत तक पहुंचा दिया। विराट ने 134 गेंदों पर 154 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 16 चौके जड़े।

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

10 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

10 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

10 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

12 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

12 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

12 hours ago