नई दिल्ली। रविचंद्रन अश्विन (6-41) की शानदार गेंदबाजी के दम भारत ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में जीत के लिए 188 रनों की जरूरत थी. मेहमान टीम अश्विन की फिरकी में फंस गई और 35.4 ओवरों में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
At Tea on Day 4, Australia 101/6 need 87 runs – India need 4 wickets to win the 2nd @Paytm Test #INDvAUS pic.twitter.com/JsxMx9nkQo
— BCCI (@BCCI) March 7, 2017