हैदराबाद। इकलौते टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 208 रनों से हराया। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने छठी सीरीज जीती। जडेजा को 4, अश्विन को 4, ईशांत को 2 विकेट मिले। बांग्लादेश की दूसरी पारी 250 रन पर सिमटी, पहली पारी में बांग्लादेश ने 388 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी में 687/6 और दूसरी पारी में 159/4 रन बनाए थे। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ द मैच चुने गए।
भारतीय गेंदबाजों ने सपाट पिच पर जबर्दस्त धैर्य का परिचय देते हुए आज यहां एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में बांग्लादेश को 208 रन से हराया जिससे टीम का अजेय अभियान 19 टेस्ट तक पहुंच गया। जीत के लिये 459 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम 100.3 ओवर में 250 रन पर आउट हो गई। यह भारत की इस सत्र में नौ घरेलू टेस्ट मैचों में 8वीं जीत है। उसने एकमात्र ड्रॉ इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था।
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने यह लगातार छठी सीरीज जीती है जिसका आगाज 2015 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से हुआ था। भारत का अजेय अभियान अब 19 टेस्ट का हो गया है और उसे आखिरी बार अगस्त 2015 में गाले में श्रीलंका ने हराया था। आईसीसी रैंकिंग में नौवें नंबर पर काबिज बांग्लादेश ने चार दिन और दो सत्र तक मैच को खिंचा जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। बांग्लादेश ने दोनों पारियों में करीब 230 ओवर खेले।
भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ करनी होगी जिन्होंने पिच से कोई मदद नहीं मिलने के बावजूद जबर्दस्त धैर्य का परिचय दिया। स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 37 ओवर में 78 रन देकर 4 विकेट लिये जबकि आर अश्विन ने 30.3 ओवर में 73 रन देकर 4 विकेट चटकाये। ईशांत शर्मा ने 13 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।
https://www.facebook.com/IndianCricketTeam/videos/1377511378937218/
मेहदी हसन मिराज ने 60 गेंद में 23 रन बनाये और वह आउट होने वाले आठवें बल्लेबाज थे। उन्होंने जडेजा की गेंद पर विकेट के पीछे ऋधिमान साहा को कैच थमाया। जडेजा ने चौथा विकेट तैजुल इस्लाम (6) के रूप में लिया जिन्होने खराब पुल शॉट खेलकर केएल राहुल को कैच थमाया। वहीं अश्विन ने तसकीन अहमद को पगबाधा आउट करके बांग्लादेशी पारी का अंत किया।
भारतीय खिलाड़ियों की ओर से जीत का कोई जश्न नहीं था। बस कुछ खिलाड़ियों ने यादगार के तौर पर गिल्लियां उठा ली थी। मैच में 5वां दिन बल्लेबाजी के लिये मददगार था लेकिन सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलने के आदी बांग्लादेशी बल्लेबाजों को टेस्ट बचाना नहीं आता जो अपने आप में एक कला है।
कप्तान मुशफिकर रहीम (23) खराब शॉट खेलकर आउट हुए जबकि वह महमुदुल्लाह के साथ पांचवें विकेट के लिये 56 रन जोड़ चुके थे। इस साझेदारी को तोड़ने का श्रेय आर अश्विन को जाता है जिसने यह देखकर अपनी लैंग्थ में बदलाव किया कि दोनों बांग्लादेशी बल्लेबाज अपने पैर का बेहतरीन इस्तेमाल कर रहे हैं। मुशफिकर ने अश्विन की गेंद पर उंचा शॉट खेला और मिड ऑफ पर खड़े जडेजा ने कुछ कदम पीछे चलकर आसान कैच लपका। जडेजा ने शाकिब (22) को फारवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथों लपकवाया। महमूदुल्लाह ने अपना अर्धशतक 115 गेंद में छह चौकों की मदद से पूरा किया था।
एजेंसी