Good News: भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता T20 ब्लाइंड विश्व कप

फोटो साभार: पीटीआई

बेंगलुरू। सलामी बल्लेबाज प्रकाश जयराम्मैया और कप्तान अजय कुमार रेड्डी की शानदार बल्लेबाजी से भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने आज यहां अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर दूसरी बार ट्वेंटी20 दृष्टिबाधित विश्व कप का खिताब जीता। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बदर मुनीर के 57 रन की मदद से आठ विकेट पर 197 रन बनाये।

भारत ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच प्रकाश ने 99 रन की नाबाद पारी खेली जबकि अजय कुमार रेड्डी ने रन आउट होने से पहले 43 रन बनाये। इससे पहले 2012 में भी इन दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला गया था जिसमें भारत विजयी रहा था। इस जीत से भारतीय टीम ने पाकिस्तान से लीग चरण में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया।

बदर मुनीर ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 570 रन बनाये और उन्हें मैन आफ द सीरीज चुना गया। टूर्नामेंट में नौ में से आठ मैच जीतने वाली भारतीय टीम को प्रकाश और रेड्डी ने पहले विकेट के लिये 10.2 ओवर में 112 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत दिलायी। रेड्डी के रन आउट होने के बाद केतन पटेल ने प्रकाश का अच्छा साथ दिया। उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 26 रन बनाये।

इससे पहले पाकिस्तानी पारी मुनीर के इर्द गिर्द की घूमती रही। उनके अलावा मोहम्मद जमील ने 24 और आमिर शफाक ने 20 रन बनाये। भारत की तरफ से केतन पटेल और मोहम्मद जफर इकबाल ने दो-दो तथा अजय कुमार रेड्डी और सुनील ने एक एक विकेट लिया।

खेल मंत्री विजय गोयल ने आज भारतीय टीम को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी बार दृष्टबाधित टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी। टीम को भेजे गये संदेश में गोयल ने कि दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने भारतीय खेलों के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा।

गोयल ने बयान में कहा, ‘रियो परालंपिक 2016 में परा एथलीटों की सफलता के बाद भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप खिताब का बचाव करके भारतीयों खेलों के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा।’

खेल मंत्री ने कहा कि भारत की फाइनल में पाकिस्तान पर शानदार जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मेहमान टीम इससे पहले तक इस बार चैंपियनशिप में अजेय रही थी। भारत ने आज की जीत से पाकिस्तान से लीग चरण में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया।

 

एजेन्सी
bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

5 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

18 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

19 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

19 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

20 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

21 hours ago