नई दिल्ली, 6 अप्रैल। थाईलैंड की चोटी की बैडमिंटन खिलाड़ी रतनाचोक इंतानोन ने आज ओलंपिक चैंपियन ली झूरेई को सीधे गेम में हराकर इंडिया ओपन सुपर सीरीज में महिला एकल का खिताब जीत लिया। इन दोनों पूर्व चैंपियनों के बीच मुकाबले में रतचानोक ने 42 मिनट में 21-17, 21-18 से जीत दर्ज की। यह विश्व की पूर्व नंबर एक चीनी खिलाड़ी पर 11 मुकाबलों में उनकी चैथी जीत है। ली ने 2012 में इंडिया अेपन जीता था।
जापान के केंटो मोमोता ने पुरूष एकल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को 21-15, 21-18 से हराकर अपना पहला खिताब जीता। यह मोमोता का चैथा सुपर सीरीज खिताब है।
पिछले साल फाइनल में भारत की साइना नेहवाल से हारने वाली रतचानोक ने कहा, ‘ली कुशल और आक्रामक खिलाड़ी हैं। मैंने इस मैच की अच्छी तैयारी की थी। मेरा लक्ष्य गलतियों से बचना था। आज शटल काफी तेजी से जा रही थी और इसलिए मैं युगल मैच की तरह खेली। मेरी एकाग्रता अच्छी थी।’
पुरूष वर्ग के चैंपियन मोमोता ने कहा, ‘अन्य सुपर सीरीज फाइनल के मेरे अनुभव से मुझे मदद मिली। मैं आज अपनी रणनीति को अच्छी तरह से लागू करने में सफल रहा। इस जीत से मेरा ओलंपिक के लिये मनोबल बढ़ेगा।’
महिला युगल का खिताबी मुकाबला जापानी टीमों के बीच था। मिसाकी मात्सुतोमो और अयाका तकाहाशी की जोड़ी ने नाओको फकुमैन और कुरूमी योनाओ को 57 मिनट में 21-18, 21-18 से पराजित किया। लु काइ और हुआंग याकियोंग की चीनी जोड़ी ने इंडोनशिया के रिकी विडियांतो और पुष्पिता रिची दिली को 21-13, 21-16 से हराकर मिश्रित युगल का खिताब जीता। पुरूष युगल में इंडोनेशिया के गिडियोन मार्कस फर्नाल्डी और केविन संजय सुकामुल्जो ने हमवतन अंगा प्रतामा और रिकी कर्नाड सुवार्डी को 21-17, 21-13 से हराकर खिताब हासिल किया।