पहले टी-20 में भारत का शर्मनाक हार

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यीजीलैंड ने 219 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 19.2 ओवर में 139 रन पर ही ढेर हो गई। यह उसकी रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है।

नई दिल्ली। टेस्ट और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया कीवियों को खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 में मुंह के बल गिरी। उसे 80 रन से हार का सामना करना पड़ा जो रनों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे हो गया है।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 219 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.2 ओवर में 139 रन पर ढेर हो गई।  न्यूजीलैंड के विकटकीपर-बल्लेबाज टिम साइफर्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दोनों देशों के बीच दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। 

रोहित शर्मा ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट की 84 रनों की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह न्यीजीलैंड का क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अभी तक का सर्वोच्च स्कोर है। सेफर्ट और मुनरो ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की जिसे कुणाल पांड्या ने विजय शंकर के हाथों कैच कराते हुए तोड़ा। मेजबान टीम की रन गति यहां नहीं रुकी। दूसरे छोर से तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सेइफर्ट को कप्तान केन विलियम्सन (34) का साथ मिला। 134 के कुल स्कोर पर सेइफर्ट को खलील अहमद ने बोल्ड कर शतक पूरा नहीं करने दिया। उन्होंने 43 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के मारे। पदार्पण कर रहे डर्ली मिशेल सिर्फ आठ रन ही बना सके। रॉस टेलर ने 14 गेदों पर 23 रन बनाए। किन स्कॉट कुगेलेजिन आखिरी ओवरों में महज सात गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का मार नाबाद 20 रन बना अपनी टीम को उसके सर्वोच्च स्कोर तक ले गए।

भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, कुणाल पांड्या और युजवेंद्रा चहल को एक-एक सफलता मिली।

धौनी ने बनाए सर्वाधिक 39 रन

220 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही आउट हो गए। उनके लौटने के बाद शिखर धवन ने 29 और विजय शंकर ने 27 रन बनाए। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद टीम इंडिया के लगातार विकेट गिरते रहे, हालांकि धौनी ने एक छोर को थामे रखा और सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। भारत की पूरी टीम 19.2 ओवर में 139 रन पर सिमट गई।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

5 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

5 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

5 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

6 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago