IPL-10, सुरेश रैना की धमाकेदार पारी, गुजरात लायन्स ने  केकेआर को 4 विकेट से हराया

कोलकाता । गुजरात लायन्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को चार विकेट से हराकर  IPL- 10में जीत हासिल की। रैना ने शानदार पारी खेलीं जिसमें उन्होनें  9 चौके और 4 छक्के लगाए।19 वें ओवर की दूसरी गेंद पर जड़ेजा ने शानदार चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई । केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 187 रन बनाये।

केकेआर के लिए ओपनिंग एक बार फिर कप्तान गौतम गंभीर और हरफनमौला सुनील नरेन की जोड़ी ने की, जबकि गुजरात के लिए गेंदबाजी की कमान प्रवीण कुमार ने संभाली. नरेन ने पहले ही ओवर में तीन चौके जड़ते हुए 12 ठोक दिए। दूसरे ओवर में जेम्स फॉल्कनर की तो सुनीन नरेन बुरी गत कर दी।उन्होंने ओवर में चार चौके सहित कुल 17 रन ठोके।

सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे सुनील नारायण ने 17 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाये जबकि उथप्पा ने 48 गेंदों पर 72 रन बनाये जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं। कप्तान गौतम गंभीर ने 28 और मनीष पांडे ने 24 रन का योगदान दिया।आरोन फिंच (15 गेंदों पर 31) और ब्रैंडन मैकुलम (17 गेंदों पर 33) ने लायन्स को तेजतर्रार शुरुआत दिलायी लेकिन वह रैना थे जिन्होंने टीम की जीत सुनिश्चित की।

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 46 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 84 रन बनाये जिससे लायन्स ने 18.2 ओवर में छह विकेट पर 188 रन बनाकर जीत हासिल की।रविंद्र जडेजा (19) ने विजयी चौका लगाया।लायन्स की यह छह मैच में दूसरी जीत है जिससे उसके चार अंक हो गये हैं और वह सातवें स्थान पर आ गया है। केकेआर ने लगातार तीन जीत के बाद पहली हार का स्वाद चखा। उसके अब छह मैचों में चार जीत से आठ अंक हैं।लायन्स का जब लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो मैकुलम ने शाकिब अल हसन के पहले ओवर में दो चौके लगाये लेकिन इसके बाद आरोन फिंच ने जिम्मा संभाला। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 42 रन जोड़े जिसमें फिंच के 31 रन शामिल हैं।उन्होंने नारायण का स्वागत दो चौकों से किया और फिर शाकिब के अगले ओवर में फिर से यहीं करिश्मा दोहराया। उन्होंने नाथन कूल्टर नाइल (36 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर आसान कैच थमाया।

दिनेश कार्तिक (तीन) लगातार दूसरे मैच में नहीं चल पाये।कूल्टर नाइल की गेंद पर गंभीर ने कवर पर उन का अच्छा कैच लिया। रैना भी वोक्स के अगले ओवर में पवेलियन लौट जाते लेकिन यूसुफ पठान ने सीमा रेखा पर उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया और गेंद छह रन के लिये चली गयी। इशान किशन को पिछले मैच की तूफानी पारी के कारण उपरी क्रम में भेजा गया लेकिन वह 11 गेंदों पर चार रन बनाकर दबाव में हवा में कैच लहरा गये।

गंभीर ने उमेश यादव को 13वें ओवर में गेंद सौंपी और उन्होंने अपने पहले ओवर में ही ड्वेन स्मिथ (पांच) को चलता कर दिया। रैना ने टी20 में अपना 39वां अर्धशतक पूरा करने के बाद उमेश के अगले ओवर में पहले छक्का और फिर चौका तथा कूल्टर नाइल पर दो चौके और एक छक्का लगाया। कुलदीप यादव (33 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर पांडे को कैच देने से पहले उन्होंने इस चाइनामैन गेंदबाज की गेंद भी छह रन के लिये भेजी। इससे पहले नारायण ने पहले ओवर से ही दनादन चौके जड़कर केकेआर के स्कोर को सुपरफास्ट गति दी।पहले ओवर में प्रवीण कुमार पर तीन चौके, दूसरे ओवर में जेम्स फाकनर पर चार चौके और फिर पहले बदलाव के लिये बासिल थम्पी के ओवर में दो चौके और एक छक्का, ऐसा लग रहा था कि नारायण को सिर्फ गेंद और सीमा रेखा नजर आ रही है।

गंभीर और उथप्पा ने इसके बाद लगातार स्ट्राइक रोटेट की और ढीली गेंदों पर शाट जमाये। इन दोनों ने टी20 में जोड़ीदार के तौर पर अपने रनों की संख्या 2000 के पार पहुंचायी। यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह चौथी जोड़ी है।गंभीर ने रविंद्र जडेजा पर मिडविकेट पर इस आईपीएल सत्र का अपना पहला छक्का भी जमाया जबकि उथप्पा ने 11वें ओवर में धवल कुलकर्णी की गेंद छह रन के लिये भेजकर केकेआर का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी का अंत फाकनर ने किया जिनकी गेंद गंभीर के बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर हवा में तैर गयी और रैना ने उसे खूबसूरती से कैच में तब्दील कर दिया।गंभीर ने 33 गेंदें खेली तथा दो चौके और एक छक्का लगाया।उथप्पा ने एक छोर संभाले रखा।उन्होंने जडेजा पर लगातार दो चौके जड़कर टी20 में अपना 28वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसके बाद थम्पी पर लांग आफ पर चौका लगाने के बाद अगली गेंद मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजी लेकिन प्रवीण को यही सबक सिखाने के प्रयास में लांग आन पर कैच थमा दिया। उथप्पा ने पांडे के साथ तीसरे विकेट के लिये 55 रन जोड़े। यूसुफ पठान 11 रन बनाकर नाबाद रहे।-

केकेआर ने कोलिन डि ग्रैंडहोम की जगह शाकिब अल हसन को अंतिम ग्यारह में रखा है.

वहीं गुजरात ने जेम्स फॉकनर और प्रवीण कुमार को एंड्रयू टाई और शिविल कौशिक के स्थान पर टीम में शामिल किया है.

 

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

4 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

17 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

18 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

19 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

20 hours ago