नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें सीजन की शनिवार को इंदौर में हुई ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने जमकर डांस किया। इंदौर के होलकर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच मैच था। पुणे टीम में महेंद्र सिंह धोनी भी खेल रहे हैं। इंदौर में महेंद्र सिंह धोनी अपने ऊपर बनी बायोपिक फिल्म ‘महेंद्र सिंह धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी‘ की अभिनेत्री दिशा पटानी को लाइव परफॉर्म करते हुए देख रहे थे। बता दें कि दिशा ने फिल्म में धोनी की पहली प्रेमिका की भूमिका निभाई थी।
दिशा पाटनी ने भी अपने आईपीएल डांस की जानकारी अपने फैन्स को दी थी। दिशा ने आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अपनी पहली फिल्म ‘एम एस धोनीरू द अनटोल्ड स्टोरी‘ के गाने पर परफॉर्म किया है। इस ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर हर्षदीप कौर भी नजर आईं।
Thank you indore you guys made my day❤️❤️❤️❤️❤️ @IPL ❤️ pic.twitter.com/ERiq82p98X
— Disha Patani (@DishPatani) April 8, 2017
अपने इस परफॉर्मेंस से पहले दिशा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह ऐसे किसी मौके के गंवाने के मूड में नहीं थीं और इस परफॉर्मेंस के लिए काफी एक्साइटेड हैं। दिशा ने इतने बड़े इवेंट के लिए अपना डांस तैयार करने के लिए किसी कॉरियोग्राफर की मदद नहीं ली हैं। बल्कि दिशा पटानी इसके लिए अपना डांस खुद तैयार कर रही हैं।
दिशा ने कहा-ऐसे जबर्दस्त इवेंट में कौन परफॉर्म नहीं करना चाहेगा। जब इसे लेकर मुझसे बात की गई तो मैं ना नहीं कह पाई। यह एक एक्साइटिंग इवेंट होने वाला है। इतनी बड़ी ऑडियंस के सामने प्रस्तुति देना मेरे लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा। मैं इस मौके पर अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश करूंगी। मैं इसके लिए खुद कोरियोग्राफ कर रही हूं। मैं किंग्स इलेवन पंजाब के थीम सॉन्ग, कौन तुझे, चुल, लैला और बेफिक्रा के मैश पर परफॉर्म करूंगी।
❤️❤️❤️🌸🌸🌸 befikra is back❤️ pic.twitter.com/eEaG4LptGW
— Disha Patani (@DishPatani) April 8, 2017
आईपीएल के 10वें सीजन को खास बनाने के लिए बीसीसीआई ने इस बार 8 अलग शहरों में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी हो रही है। 5 अप्रैल को पहले मैच से पहले आईपीएल की पहली ओपनिंग सेरेमनी हुई थी इसमें अभिनेत्री एमी जैक्सन के परफॉर्मेंस दी थी।
बेंगलुरु में नजर आने वाली कृति सेनन ने ट्विटर पर अपनी रिहर्सल का वीडियो शेयर किया है। कृति इस वीडियो में धूम में अपनी परफॉर्मेंस तैयार करती नजर आ रही हैं।
For those asking..The full #IPL2017 opening ceremony Bangaluru performance couldn't be aired. So Here's a link: https://t.co/mOQzl57D71
— Kriti Sanon (@kritisanon) April 8, 2017
चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभिनेत्री कृति सेनन ने ओपनिंग सेरेमनी में शानदार परफॉर्मेंस देकर हर किसी का दिल जीत लिया। कृति के धांसू डांस पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। हीरोपंथी की इस हॉट अभिनेत्री ने ‘टुकुर-टुकुर‘, मन मां इमोशन और हिरोपंती के विसल बजा पर परफॉर्म किया। जैसे ही कृति ने विसल बजा …वाले गाने पर थिरकन दिखाई, दर्शक भी सीटियां बजाने लगे।