रियो डी जनेरियो (ब्राजील)। भारतीय निशानेबाज ईलावेनिल वालारिवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईएसएसएफ विश्व कप के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में सोने का तमगा जीत लिया। वह पहली बार सीनियर स्तर पर किसी विश्व कप में भाग ले रही हैं।
वालारिवन ने बुधवार को सटीक निशाना लगाते हुए 251.7 अंक हासिल किए और भारत की झोली में सोने का पदक डाला। भारत की दो अन्य निशानेबाज अंजुम मुद्गिल और अपूर्वी चंदेला पदक जीतने में नाकाम रहीं। अंजुम मुदगिल इस इवेंट में छठे जबकि अपूर्वी 11वें पायदान पर रहीं। वालारिवन आईएसएसएफ विश्व कप के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चंदेला और अंजली भागवत के बाद सोना जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं।
भारतीय शूटिंग टीम ने इस इवेंट में पहले ही अधिकतम दो ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। इसलिए यहां चीनी ताइपे की यिंग-शिन लिन को एक कोटा मिला जबकि दूसरा कोटा ईरान की खिलाड़ी को मिला।