1983 में कपिल की वनडे टीम के खिलाड़ियों को मिलते थे इतने रुपये, आज मिलते हैं करोड़ों !

नयी दिल्ली। भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। समय के साथ क्रिकेट में बहुत कुछ या यूं कहें कि सब कुछ बदल गया तो गलत नहीं होगा। नियम हों या खेलने का तरीका या फिर खेलने का समय या फिर खिलाड़ियों की जर्सी सब कुछ बदला है। इस सबके साथ ही 1983 और अब की मैच फीस में जमीन आसमान का अन्तर आ गया है।

आप भी इस बात को जानना चाहेंगे कि पहले के खिलाड़ियों को आखिरकार एक दिन के लिए कितने पैसे मिलते थे। हालांकि सारे आंकड़े तो नहीं हैं, लेकिन 1983 में कपिल की कप्तानी वाली वनडे टीम के खिलाड़ियों को दिए जाने वाले रकम की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

आज के क्रिकेटर्स को लाखों-करोड़ों मिलते हैं, जबकि 30-35 वर्ष पहले स्थिति इसके विपरीत थी। उस वक्त कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ियों को आज की तुलना में काफी कम रकम मिलती थी। जब 1983 में टीम इंडिया ने विश्व कप जीता था तब इस टीम को ईनाम के तौर पर नहीं के बराबर ही रकम मिली थी। उस वक्त जानी मानी गायिका लता मंगेशकर ने एक कंसर्ट करके उससे जो पैसे इकट्ठे हुए थे उसे जीतने वाले खिलाड़ी को ईनाम के तौर पर दिया था।

अब एक खेल पत्रकार ने उस वक्त वनडे में मिलने वाली रकम की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें 14 क्रिकेटर्स के नाम हैं। इसमें मैनेजर बिशन सिंह बेदी का भी नाम है। 21 सितंबर 1983 को खेले गए वनडे मैच में वो भी टीम का हिस्सा थे।

इस लिस्ट की मानें तो सभी खिलाड़ी साथ में टीम मैनेजर को भी हर मैच के लिए 1500 रुपये फीस के तौर पर दिए जाते थे साथ ही तीन दिनों में भत्ते के तौर पर 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलते थे। यानी सभी खिलाड़ियों और मैनेजर को 2100 रुपये दिए जाते थे। कुछ क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर इस पैसों को आज के 30,000 रुपये के बराबर बताया जो बुरा तो नहीं लगता, लेकिन इसकी तुलना अगर आज के खिलाड़ी के साथ की जाए तो काफी कम है।

जैसे विराट कोहली को ए प्लस ग्रेड में रखा गया है और उन्हें साल के सात करोड़ रुपये बोर्ड की तरफ से दी जाती है। वहीं घरेलू क्रिकेट में चार दिन के मैच के लिए खिलाड़ी को 35000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाते हैं। यहां अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या फर्क है आज और उन दिनों में। वैसे इस लिस्ट को देखकर काफी लोग कह रहे हैं कि ये टीम इंडिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी हैं।

वहीं जिस खेल पत्रकार ने ये लिस्ट डाली है उनका कहना है कि ये आधिकारिक वनडे मैच में दी जाने वाली रकम की लिस्ट नहीं है। ये पीएम रीलिफ फंड के लिए खेले गए मुकाबले में दी जाने वाली रकम की लिस्ट है जो नई दिल्ली जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेली गई थी। इस मैच में कीर्ति आजाद हीरो बने थे जिन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ 71 रन की पारी खेली थी और छह विकेट लिए थे।

vandna

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago