मुंबई, 9 अप्रैल। भारी जल संकट को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने एक दिन पहले कहा था कि सूखाग्रस्त महाराष्ट्र में आईपीएल के मैच नहीं होने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन शनिवार को उनकी ही पार्टी के सांसद और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने चेताया कि ऐसा करने पर राज्य को सौ करोड़ रुपये का नुकसान होगा।
ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र को आईपीएल से 100 करोड़ रुपये की कमाई होती है और यदि टूर्नामेंट राज्य में नहीं होता है तो यह राज्य के लिये नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि यह आंकड़े आईपीएल के पिछले सत्र के बाद बीसीसीआई द्वारा कराये गए अध्ययन पर आधारित है।
आईपीएल पिचों के लिये पानी के भारी मात्रा में इस्तेमाल को लेकर आलोचना झेल रहे फड़णवीस ने कल कहा था कि यदि महाराष्ट्र में इस सत्र में आईपीएल मैच नहीं होते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। ठाकुर ने सुझाव दिया था कि आईपीएल से होने वाली कमाई का इस्तेमाल महाराष्ट्र में सूखे से निपटने के उपाय के लिये हो सकता है। महाराष्ट्र में आईपीएल के 18 मैच होने हैं जो मुंबईए पुणे और नागपुर में होंगे।