नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड से टी-20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलकर भारत वापस आ चुके हैं। धोनी इन दिनों अपने घर रांची में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। हाल ही में धोनी ने अपने इंस्टग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे साइकिल पर स्टंट करते दिख रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/p/Bl5TeIiA5a_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
इस वीडियो में दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ बनियान और पायजामा में दिख रहे हैं। आंखों पर काला चश्मा और कानों पर हेडफोन लगाए हुए धोनी एक छोटी साइकिल पर सवार होते हैं। इसके बाद एक लकड़ी की पट्टीनुमा टुकड़े को अपने मुंह में दबाकर वे साइकिल पर बिना पैडल मारे ढलान से नीचे की ओर चले जाते हैं। इंस्टाग्राम पर जारी किया गया वीडियो स्लो मोशन में है।
धोनी के इस स्टंट वीडियो को अब तक 27 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। उन्होंने वीडियो कैप्शन में लिखा, ‘यह बस मस्ती के लिए है, कृपया इसे घर पर आज़माएं। ‘
भारत और इंग्लैंड के बीच 17 जुलाई को इंग्लैंड की धरती पर वनडे मैच की सीरीज खत्म हुई है और इससे पहले 8 जुलाई को दोनों टीमों के बीच टी-20 मैच की सीरीज खत्म हुई थी। अब एक अगस्त से अब विराट कोहली की कप्तानी में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है जो 11 सितंबर तक चलेगी। बता दें कि धोनी टेस्ट क्रिकेट को 2014 में अलविदा कह चुके हैं। अब वह सिर्फ वन-डे और टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं इसलिए वे इंडिया वापस लौट आए हैं।
एशिया कप खेलेंगे
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद दुबई में एशिया कप खेला जाएगा। 19 सितंबर को एक बार फिर से इस मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। एशिया कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ एन्ज्वॉय कर रहे हैं।