HEDEN3कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अपने रणजी खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बारीकियों को समझाने के लिये विदेशी कोच की ट्रेनिंग का सहारा लेगी। इसके लिये आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हैडन की सेवायें लेने के प्रयास किये जा रहे है। हैडन ने उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को विशेष ट्रेनिंग देने का मन भी बना लिया है।

इससे पहले रणजी के पिछले सत्र तक भारत के तेज गेंदबाज और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद प्रदेश की टीम को कोच कर रहे थे। अधिक आर्थिक पैकेज के बाद भी वेंकटेश प्रसाद यूपी की रणजी टीम में जान नही फूंक पाये और टीम लगातार मैच हारती रही, इसलिये उनका करार खत्म कर दिया गया है। यूपी के पूर्व रणजी खिलाड़ी रिजवान शमशाद को तीन दिन पहले रणजी टीम का कोच बनाया गया है।  रिजवान यूपी क्रिकेट से बहुत समय पहले से जुड़े है इसलिये उनसे यूपीसीए को बहुत उम्मीदें है कि वह खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल बना लेंगे ।

यूपीसीए के सीईओ ललित खन्ना ने भाषा को बताया कि आस्ट्रेलिया ओपनर मैथ्यू हैडन से बातचीत चल रही है और वह यूपी के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के इच्छुक भी है। लेकिन,  वह तीन तीन दिन के लिये अलग अलग सत्रों के लिये आयेंगे और इस दौरान वह रणजी खिलाड़ियो के साथ अंडर 23 और अंडर 19 के क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करेगें और उन्हें क्रिकेट की बारीकियां बतायेंगे ।

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!