IPL-10हैदराबाद। मुंबई इंडियन्स ने रविवार को यहां कम स्कोर वाले जबर्दस्त रोमांचक फाइनल (IPL-10) में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को एक रन से हराकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन का खिताब जीत लिया। मुम्बई इण्डियन्स की इस जीत में विषम परिस्थितियों में खेली गयी कृणाल पंड्या की 47 रन की पारी और मिशेल जॉनसन की अगुवाई वाले आक्रमण की गेंदबाजी में अति महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस महारोमांचक मैच की खास बात ये रही कि मुंबई के पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से कृणाल पंड्या (38 गेंदों पर 47) और कप्तान रोहित शर्मा (22 गेंदों पर 24 रन) ही 20 रन तक पहुंच सके। कृणाल और जॉनसन (नाबाद 13) ने आठवें विकेट के लिये 50 रन जोड़कर टीम का स्कोर आठ विकेट पर 129 रन तक पहुंचाया। मुंबई ने पहले 17 ओवरों में 92 रन बनाये थे लेकिन आखिरी तीन ओवरों में वह 37 रन बनाने में सफल रहा जो आखिर में निर्णायक साबित हुए।

पुणे की ओर से अंजिक्य रहाणे ने 38 गेंदों पर 44 रन बनाये जबकि स्मिथ ने 50 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज योगदान नहीं दे पाया और उसकी टीम आखिर में छह विकेट पर 128 रन ही बना पायी। मुंबई के लिए जॉनसन ने 26 रन देकर तीन और जसप्रीत बुमराह ने 26 रन देकर दो विकेट लिये। मैच का फैसला आखिरी गेंद के बाद ही हुआ।

पुणे को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे लेकिन जानसन ने इस ओवर में नौ रन दिये और दो विकेट चटकाये। मुंबई को इस जीत से चमचमाती ट्रॉफी और 15 करोड़ रुपये उपविजेता रही पुणे की टीम को दस करोड़ रुपये मिले।

मैच समाप्ति पर स्कोर इस प्रकार रहे-

मुंबई इंडियन्स: –

लेंडल सिमन्स का एवं बो उनादकट 03
पार्थिव पटेल का ठाकुर बो उनादकट 04
अंबाती रायुडु रन आउट 12
रोहित शर्मा का ठाकुर बो जंपा 24
कृणाल पंड्या का रहाणे बो क्रिस्टियन 47
कीरोन पोलार्ड का तिवारी बो जंपा 07
हार्दिक पंड्या पगबाधा बो क्रिस्टियन 10
कर्ण शर्मा रन आउट 01
मिशेल जॉनसन नाबाद 13

अतिरिक्त 08, कुल रू 20 ओवर में, आठ विकेट पर रू 129
विकेट पतन रू 1-7, 2-8, 3-41, 4-56, 5-65, 6-78, 7-79, 8-129

गेंदबाजी
उनादकट 4-0-19-2
सुंदर 4-0-13-0
ठाकुर 2-0-7-0
फर्गुसन 2-0-21-0
जंपा 4-0-32-2
क्रिस्टियन 4-0-34-2

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट:-

अजिंक्य रहाणे का पोलार्ड बो जॉनसन 44
राहुल त्रिपाठी पगबाधा बो बुमराह 03
स्टीवन स्मिथ का रायुडु बो जॉनसन 51
महेंद्र सिंह धोनी का पार्थिव बो बुमराह 10
मनोज तिवारी का पोलार्ड बो जॉनसन 07
डेनियल क्रिस्टियन रन आउट 04
वाशिंगटन सुंदर नाबाद 00

अतिरिक्त 09 कुल रू 20 ओवर में, छह विकेट पर रू 128
विकेट पतन रू 1-17, 2-71, 3-98, 4-123, 5-123, 6-128

गेंदबाजी

कृणाल पंड्या 4-0-31-0
जॉनसन 4-0-26-3
बुमराह 4-0-26-2
मलिंगा 4-0-21-0
कर्ण शर्मा 4-0-18-0

एजेन्सी
error: Content is protected !!