न्यूजीलैंड को 35 रन से हराया, सीरीज 4-1 से भारत के नाम

वेलिंगटन में 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 49.5 ओवर में 217 रनों पर सिमट गई। युजवेंद्रा चहल ने तीन विकेट चटकाए।

नई दिल्ली। वेलिंगटन वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 35 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 49.5 ओवर में 252 रन पर ऑल आउट हो गई। 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 44.1 ओवर में 217 रन पर ही सिमट गई। युजवेंद्रा चहल ने तीन जबकि शमी और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए। भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिया। पांच मैचों की यह सीरीज 4-1 से भारत के नाम रही। टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड में पहली बार वनडे सीरीज में चार मैच जीते।

अंबाती रायुडू को 90 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया। मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द सीरीज़ रहे। शमी ने इस सीरीज़ में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार मैचों में नौ विकेट चटकाए।

 इससे पहले अंबाती रायडू की 90 रनों की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 49.5 ओवर में 252 रन बनाए। हालांकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत चौथे वनडे की तरह इस मुकाबले में भी खराब रही और उसने आठ रन के कुल योग पर ही कप्तान रोहित शर्मा (2) का विकेट खो दिया। रोहित को तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा। दूसरे विकेट के लिए भी मेजबान टीम को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ा। भारत के कुल योग में अभी चार रन ही जुड़े थे कि ट्रैंट बोल्ट ने दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को छह के निजी स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

अपने दूसरे वनडे में भी नहीं चले शुभमन

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे वनडे में भी कुछ खास नहीं कर सके। सात रन के निजी स्कोर पर वह हेनरी का दूसरा शिकार बने। इसके बाद बोल्ट ने महेंद्र सिंह धोनी (1) को भी पवेलियन की राह दिखा दी। इस समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 18 रन था। इसके बाद रायडू ने हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर (45) के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। शंकर के रन आउट कर जेम्स नीशाम ने इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद रायडू ने केदार जाधव (34) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 74 रनों की अहम साझेदारी की। रायडू को हेनरी ने पवेलियन की राह दिखाई लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे। रायडू ने 113 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए। जाधव को हेनरी ने आउट किया।

हार्दिक पांड्या ने भुवनेश्वर कुमार (6) के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और आठवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। पांड्या ने महज 22 गेंदों पर पांच छक्कों और दो चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली। उन्हें नीशम ने मैदान से बाहर की राह दिखाई। भुवनेश्वर को बोल्ट ने आउट किया जबकि मोहम्मद शमी बिना खाता खोले रन आउट हो गए। न्यूजीलैंड के लिए हेनरी ने चार जबकि बोल्ट ने तीन विकेट लिये। नीशम को एक विकेट मिला। 

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago