नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर। लंबे समय से भारतीय गेंदबाजी की धुरी रहे पेस बॉलर जहीर खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 37 साल के जहीर ने करीब डेढ़ दशक तक भारतीय क्रिकेट में शानदार योगदान दिया।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में कुंबले, कपिल देव और भज्जी के बाद वे चौथे नंबर पर आते हैं। अपने ट्वीटर अकाउंट से संन्यास की घोषणा करते हुए जहीर ने लिखा है कि आईपीएल-9 के साथ अपने क्रिकेट करियर का समापन करना चाहते हैं।
जहीर खान ने 3 अक्टूबर 2000 को नैरोबी में केन्या के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था। उस यादगार मैच में जहीर ने 48 रन देकर तीन विकेट हासिल किये थे। जहीर ने अब तक भारत के लिये कुल 200 वनडे मैच खेलकर 282 विकेट हासिल किये हैं। उन्होंने 2011 विश्व कप में सर्वाधिक 21 विकेट लेकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
https://twitter.com/ImZaheer/status/654557895233671168/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं 2000 में ही बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। जहीर ने 92 मैच खेलकर 311 विकेट लिये हैं। टेस्ट मैचों में अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) के बाद वे सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में चौथे स्थान पर हैं।