PVSindhuEngagement: इंडियन बैडमिंटन स्टार पी.वी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।उनकी शादी की तारीख सामने आ चुकी है। 20 दिसंबर से शादी की रस्में शुरू होंगी और पूरे हफ्ते बैडमिंटन स्टार के घर फंक्शन चलेगा। 22 दिसंबर को पीवी सिंधु हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्त साई के साथ सात फेरे लेंगी और 24 दिसंबर को रिसेप्शन होगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पीवी सिंधु की शादी उदयपुर में होगी जबकि रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। बताया जा रहा है कि उनके होने वाले पति वेंकट दत्त साई पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं।उनकी शादी का प्लान कुछ अलग तरह से बनाया गया ताकि जनवरी में वे इंटरनेशनल सर्किट में वापसी कर सकें।
सिंधु के पिता पीवी रमाना ने पुष्टि की कि शादी की तारीख आगामी सीज़न के लिए उनके व्यस्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए बनाई गई थी, जिसमें 7 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाले मलेशिया ओपन की तैयारी भी शामिल थी।