अहमदाबाद। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत दिलाने में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अहम भूमिका रही। अश्विन ने इस सीरीज में एक शतक के साथ 189 रन बनाने के अलावा एक फिर अपनी फिरकी का कमाल दिखाया कुल 32 विकेट चटकाए।

34 वर्षीय अश्विन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। अश्विन 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में दो बार 30 से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में कप्तान जो रूट का विकेट हासिल करने के साथ ही उन्होंने सीरीज में 30वां विकेट पूरा किया। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2015 में चार मैचों की सीरीज में 31 विकेट चटकाए थे।

तीसरे टेस्ट में पूरे किए थे 400 विकेट

भारत की ओर से बिशन सिंह बेदी, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) , बीएस चंद्रशेखर और कपिल देव (Kapil Dev) किसी एक टेस्ट सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर के रूप में अश्विन ने अपना 400वां टेस्ट शिकार पूरा किया था। अश्विन टेस्ट मैचों में 400 या इससे अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम अश्विन को आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में भी मिला है। वह गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

error: Content is protected !!