हैदराबाद। आइपीएल-8 के 52वें लीग मुकाबले में हैदराबाद सनराइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीमें आमने-सामने थीं। दोनों ही टीमों के लिए अंक तालिका को लेकर ये मुकाबला बेहद अहम था। मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण करीब ढाई घंटे तक मैच न शुरू हो पाने की स्थिति में मैच को 11-11 ओवर का कर दिया गया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 3 विकेट के नुकसान पर 11 ओवर में 135 रन बना डाले। डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से लक्ष्य पुर्ननिर्धारित किया गया और बैंगलोर को 6 ओवर में 81 रन का लक्ष्य मिला। बेंगलूर की टीम ने शानदार अंदाज में 4 विकेट के नुकसान पर 5.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके साथ ही वे अंक तालिका में सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
हैदराबाद की धुआंधार बल्लेबाजी : हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (8) के रूप में सस्ते में अपना पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि इसके बाद डेविड वॉर्नर (नाबाद 52) और मोसेस हेनरीक्स (22 गेंदों में 57 रन) ने धुआंधार बल्लेबाजी की और अपनी टीम के स्कोर को 135 रन तक पहुंचा दिया। अंतिम गेंद पर मोर्गन (11) भी आउट हुए लेकिन तब तक हैदराबाद का स्कोर ऊंचाइयों को छू चुका था। बेंगलूर की तरफ से डेविड वाइज ने दो जबकि मिशेल स्टार्क ने एक विकेट हासिल किया।
कप्तान ने दिलाई विराट जीत : जवाब में उतरी बेंगलूर की टीम के सामने 6 ओवर में 81 रनों का लक्ष्य था। ओपनर क्रिस गेल और विराट कोहली ने धुआंधार शुरुआत की और गेल ने आउट होने से पहले 10 गेंदों में धुआंधार 35 रन जड़ डाले जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। हालांकि इसकी ठीक अगली गेंद पर हेनरीक्स ने एबी डीविलियर्स (0) को भी आउट कर दिया। जबकि प्रवीण कुमार ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर मनदीप सिंह (1) को कैच आउट करा दिया।
अंतिम ओवर में 13 रनों की जरूरत थी लेकिन दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक (2) खराब तालमेल के कारण रन आउट हो गए…..हालांकि पिच पर कप्तान विराट कोहली टिके हुए थे और विराट ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भुवनेश्वर के इस ओवर में दो लगातार चौके जड़े जबकि पांचवीं गेंद पर एक शानदार शॉट खेला स्ट्रेट पर, जहां डेविड वॉर्नर ने कैच लेने के बावजूद चूक की और उनका पांव बाउंड्री से छू गया। नतीजतन विराट को छक्का मिला और बेंगलूर ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली।