मार्श और ख्वाजा की हॉफ सेंचुरी व रिचर्डसन के ‘चौके’ ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में दिलाई 34 रन से जीत।
सिडनी। सारे दावे, सभी उम्मीदें धऱी रह गईं। टेस्ट मैच के शूरमा आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में घुटनों पर आ गए। रोहित शर्मा के शतक और एमएस धोनी के पचासे के बावजूद टीम इंडिया कंगारुओं से पार न पा सकी और 34 रन से पराजित हो गई।लऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद जाय रिचर्डसन (26 रन पर चार विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया के लिए 289 रन का लक्ष्य भी पहाड़ सरीखा साबित हुआ और वह नौ विकेट खोकर 254 रन ही बना सकी। पदार्पण कर रहे जेसन बेहरेनडोर्फ ने 39 जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 66 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
रोहित ने ठोका करियर का 22वां शतक
रोहित शर्मा ने 129 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके मारने के साथ ही छह छक्के भी उड़ाए। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (51) के साथ चौथे विकेट के लिए उस समय 137 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की जब भारत चार रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में था। भारतीय टीम इस बेहद खराब शुरुआत से नहीं उबर सकी और रन गति के लिहाज से कभी भी लक्ष्य हासिल करने के करीब नहीं दिखी । रोहित का करियर का यह 22वां जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवां शतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (9) ही बना सके हैं। वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस (6 शतक) इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
इससे पहले आस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकोंब (73), उस्मान ख्वाजा (59) और शान मार्श (54) के अर्धशतक की बदौलत पांच विकेट पर 288 रन बनाए। हैंड्सकोंब ने 61 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और दो चौके मारे। उन्होंने स्टोइनिस (47) के साथ पांचवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की जिससे मेजबान टीम अंतिम सात ओवर में 80 रन जोड़ने में सफल रही।
भारत की ओवर से कुलदीप यादव ने 54 जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 66 रन देकर दो विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा ने 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में हालांकि सिर्फ 46 रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने चौथे ओवर में चार रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए। बेहरेनडोर्फ ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर शिखर धवन (00) को पगबाधा किया जबकि रिचर्डसन ने अपने दूसरे ओवर में विराट कोहली (03) को स्टोइनिस के हाथों कैच कराने के बाद अंबाती रायुडू (00) को पगबाधा किया। रायुडू ने डीआरएस का भी सहारा लिया लेकिन उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। सलामी बल्लेबाज रोहित 17 गेंद तक खाता नहीं खोल पाए। उन्होंने फ्री हिट पर छक्के के साथ 18वीं गेंद पर खाता खोला। भारत ने शुरुआती 10 ओवर में तीन विकेट पर 21 रन बनाए। धोनी ने भी नाथन लियोन की गेंद को दर्शकों को बीच पहुंचाया। धोनी ने एक रन बनाते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 10000 रन पूरे किए।
टीम इंडिया के खिलाफ यह जीत कंगारुओं के लिए संजीवनी के समान है। फरवरी 2017 से अब तक खेले गए 24 एकदिवसीय मैचों में यह उसकी सिर्फ चौथी जीत है। टीम इंडिया जैसी ताकतवर टीम के खिलाफ यह जीत निश्चित रूप से उसमें नए आत्मविशावस का संचार करेगी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…