WWE में भारत को नया खली मिल गया है। भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल ने स्मैकडाउन के पीपीवी बैकलैश में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन को मात देकर इतिहास रच दिया है। वह द ग्रेट खली के बाद दूसरे भारतीय सुपरस्टार बन गए है जिन्होंने यह खिताब जीता है। जिंदर की जीत ने पूरे WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया है , लेकिन जिंदर महल ने मैच से पहले अपनी जीत का दावा किया था और ख़िताब जीत कर ही डैम लिया।

जिंदर ने इस मैच को जीतकर सभी को हैरान कर दिया। देखा जाए बिना सिंह ब्रदर्स के लिए जिंदर महल के लिए ये जीत आसान नहीं होती।सिंह ब्रदर्स ने इस मैच में जिंदर का काफी साथ दिया और रैंडी को परेशान किया।

जिंदर की जीत के बाद कमेंट्री के दौरान कमेंटेटर्स ‘इंडिया नंबर 1, इंडिया नंबर 1’ कह रहे हैं। खैर, WWE को अपना नया चैंपियन मिल गया जिसके लिए कुछ लोग खफा है तो काफी फैंस और सुपरस्टार जिंदर की इस जीत से खुशी हो रहे है। देखना होगा कि जिंदर महल अब इस टाइटल को कितने समय तक अपने पास रख पाते है लेकिन इस हफ्ते की स्मैकडाउन में जिंदर का जश्न तो जरुर देखने को मिलेगा।

error: Content is protected !!