Categories: SPORTS

T-20 World Cup …तो ये हैं टीम इण्डिया की हार के कारण

नागपुर, 15 मार्च। भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ‌का सिलसिला छठी बार भी जारी रहा। जिस तरह ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती में हराना। फिर एशिया कप फतह करने के बाद भारतीय टीम मा‌नसिक और क्षमता दोनों रुपों में मजबूत थी, लेकिन हार को नहीं टाल सकी। चलिए, भारत की हार के कारण जानते हैं।

टीम इंडिया के लिए हार का सबसे प्रमुख कारण टॉस रहा। टॉस में न्यूजीलैंड की सफलता उन्हें पहले ही फ्रंटफुट में ले गई और भारत को बैकफुट में।

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। मामूली सा लक्ष्‍य मिलने के बाद भी ओपनिंग जोड़ी अच्छी साझेदारी नहीं कर सकी। शिखर धवन एक रन और रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन ही बना सके। वर्ल्ड कप के आगाज मैच में ही ओपन‌िंग जोड़ी का फेल होना भारत के लिए ‌बेहद निराशाजनक रहा।
टीम इंडिया की गेंदबाजी अच्छी रही, इसमें कोई दोहराई नहीं। लेकिन इससे उलट बल्लेबाजी ने काफी निराश किया। लंबा और मजबूत बैटिंग लाइन-अप होने के बावजूद भारतीय बल्लेबाज खासा प्रभाव नहीं डाल सके। विराट कोहली, युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे मैच जिताऊ बल्लेबाज खराब शॉट चयन के चलते अपना विकेट गंवा बैठे।

भारतीय टीम स्पिनरों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी में माहिर मानी जाती है। लेकिन इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को चौंकाया। भारतीय बल्लेबाजों को आउट स्पिनरों ने ही किया। महज 2.80 की इकॉनमी से शानदार गेंदबाजी करने वाले सेंटनर ने रोहित शर्मा, सुरेश रैना, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गजों के विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा नाथन मैक्कलम को दो, एडम मिलन एक विकेट और इश सोढ़ी ने तीन विकेट हासिल किये।
भारत ने धीमी पिच पर न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 126 रन बनाने दिये थे लेकिन इसके जवाब में उसकी टीम कीवी स्पिनरों के सामने नहीं टिक सकी और 18.1 ओवर में 79 रन पर ढेर हो गई। मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 47 रनों से पराजित किया।

मैच के बाद धोनी ने कहा ‘यह कम स्कोर वाला विकेट था और मुझे लगता है कि हमने उन्हें अच्छे स्कोर पर रोक दिया लेकिन बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। शॉट का चयन अच्छा नहीं था और इससे आने वाले बल्लेबाज पर दबाव बना।
उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया। हमारी टीम में परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का अभाव दिखा। हम बेहतर तरीके से खेल सकते थे। बल्लेबाजों ने हमें निराश किया।’

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago