टी-20 विश्व कप में आज सुपर-12 राउंड में ग्रुप-1 के मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज टीम को आठ विकेट से हरा दिया। दुबई में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर आठ विकेट पर 143 रन बनाए।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 18.2 ओवर में दो विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया। एडेन मार्कराम ने इस विश्व कप की सबसे तेज फिफ्टी लगाई। वह 26 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, डुसेन ने 51 गेंद पर 43 रन की नाबाद पारी खेली। इस हार से वेस्टइंडीज की आगे की राह कठिन हो गई है। उन्हें अब अपना हर (तीन) मुकाबला जीतना होगा। साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि उनके ग्रुप की दूसरी टीमें हार जाएं।
दोनों टीमों ने अपना-अपना पहला मैच गंवाया था। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने दक्षिण और अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में साउथ अफ़्रीका ने 118/9 का स्कोर ही बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका ने लगातार सात मैच जीते थे और उनका यह थम गया। इससे पहले पिछली बार जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को हार मिली थी। वहीं, वेस्टइंडीज सुपर 12 के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 55 रन पर आउट हो गई थी।
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बवुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुईस, लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसैन, रवि रामपॉल, हेडन वॉल्श
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…