105470-taskin-head-pनई दिल्ली, 5 मार्च। जीत के रथ पर सवार  भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी। लेकिन एक बार फिर से बांग्लादेशी फैंस ने गुस्ताखी की है। वो भी इतनी बड़ी कि हर भारतीय फैन इसे सुन गुस्से में आ जाएगा। एक बांग्लादेशी फैन ने फोटोशॉप के जरिये बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के हाथ में भारतीय कप्तान एमएस धोनी का कटा हुआ सिर पकड़ा दिया है।

ajmera BL 2016-17

 पिछले साल वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को क्रिकेट के मैदान में पस्त कर दिया था। उस हार का चेहरा बांग्लादेशी फैंस के जेहन में अब भी है। इससे पहले भी बांग्लादेशी समर्थक इस तरह की हरकतें करते रहे हैं। पिछले साल भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज के दौरान प्रथम ओलो ने एक तस्वीर जारी की थी जिसमें भारतीय टीम के स्टार्स के सिर अध मुंडे नज़र आ रहे थे। बताया जा रहा है कि जो तस्वीर जारी की गई है वो इसलिए है क्योंकि तस्कीन के हाल में अच्छे प्रदर्शन को देख ज्यादातर क्रिकेट विशेषज्ञों ने तस्कीन को टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश का सबसे बड़ा हथियार बताया था।

By vandna

error: Content is protected !!