Categories: Breaking NewsSPORTS

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रफ्तार का ये सौदागर भी शामिल

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है। रफ्तार के सौदागर नवदीप सैनी को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है।

बीसीसीआइ ने मेल जारी कर बताया है कि रोहित शर्मा के बाएं पैर की मशल्स में काफी खिंचाव आ गया है। ऐसे में वे 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। रोहित शर्मा न्यूजीलैंड से भारत लौट आएंगे और उनका इलाजा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में होगा।

शॉर्ट फॉर्मेट में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को आतंकित कर देने वाले नवदीप सैनी को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। नवदीप सैनी ने घरेलू स्तर की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है जिसके दम पर उनको टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। नवदीप सैनी ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट और फिर वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 

वहीं टीम में शुभमन गिल को भी स्थान  दिया गया है। टीम में उमेश यादव की वापसी हुई है जबकि ईशांत शर्मा पूरी तरह से फिट न होने के बाद भी टीम में शामिल किए गए हैं, हालांकि उन्हें पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. 

वर्ल्ड कप 2019 के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी भारत की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है। उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट मैच में हैट्रिक ली थी। बुमराह को वेस्टइंडीज दौरे के बाद माइनर बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था जिसके कारण वे लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाए थे।

भारत की टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत(विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago