32 साल के मिश्रा के अलावा बांग्लादेश में इस महीने की शुरूआत में एक टेस्ट खेलने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है । लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को चोट के कारण बाहर रखा गया है। युवा बल्लेबाज के एल राहुल ने टीम में जगह बरकरार रखी है । बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने चयन समिति की बैठक के बाद टीम का ऐलान किया । बैठक में टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे ।
मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा “अमित मिश्रा हमेशा रणनीति का हिस्सा था । पिछले साल वह रिजर्व में था । अंतिम एकादश का चयन कप्तान करता है । हालात को देखते हुए इस दौरे के लिये हमने उसे चुना ।” उन्होंने कहा ” प्रज्ञान के नाम पर भी चर्चा की गई लेकिन सिर्फ 15 खिलाड़ियों को चुना जा सकता था और श्रीलंका की पिचों को देखते हुए हमने मिश्रा को तरजीह दी ।”
यह पूछने पर कि क्या चयनकर्ताओं ने गंभीर जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर बात की। पाटिल ने कहा “उन पर केाई बात नहीं की गई ।” चयनकर्ताओं ने तीन विशेषज्ञ स्पिनरों आर अश्विन, हरभजन और मिश्रा को चुना जबकि टीम में चार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और वरूण आरोन होंगे । शिखर धवन और मुरली विजय पारी का आगाज करेंगे । मध्यक्रम में कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और के एल राहुल होंगे । रिधिमान साहा टीम में एकमात्र विकेटकीपर होंगे ।
पाटिल ने कहा “साहा इस समय सही विकल्प है । महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेना आसान नहीं है लेकिन उसकी बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए वह अच्छा संतुलन बना सकता है ।” उन्होंने कहा कि जिम्बाब्वे दौरे पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया।
उन्होंने कहा “हमने जिम्बाब्वे दौरे पर बात की । मेरे सह-चयनकर्ता वहां थे और उन्होंने फीडबैक दिया है । हम प्रदर्शन से खुश हैं । हमारा फोकस उम्र पर नहीं बल्कि खिलाड़ियों की फिटनेस पर है और यह भी देखना है कि टीम संयोजन में खिलाड़ी के लिये जगह है या नहीं ।” कोहली के कप्तान बनने से टेस्ट टीम की तस्वीर बदलने के बारे में पूछने पर पाटिल ने कहा कि यह स्वाभाविक है ।
उन्होंने कहा “कप्तान के बदलने से कुछ बदलाव आयेंगे जो स्वाभाविक है । धोनी टेस्ट कप्तान के तौर पर काफी कामयाब रहे । उम्मीद है कि विराट अच्छी शुरूआत करेंगे ।” उन्होंने कहा ” जब सचिन तेंदुलकर, दादा सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण रिटायर हुए तो हमें लगा था कि उनके कोई विकल्प नहीं मिल सकेंगे लेकिन हमने तलाशे । हमारा काम अपने खिलाड़ियों पर भरोसा रखना है ।”
पहला टेस्ट गाले में 12 से 16 अगस्त तक, दूसरा और तीसरा कोलंबो 20 से 24 अगस्त और 28 अगस्त से दो सितंबर में खेला जायेगा ।
टीम इंडिया:-
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन,मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिधिमान साहा, हरभजन सिंह, आर अश्विन, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा और वरूण आरोन ।
एजेन्सी।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…