घाटी में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद

dhoni-viratमुंबई। आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दो साल से भी अधिक समय बाद आज भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की जबकि विराट कोहली को बांग्लादेश दौरे में टेस्ट और महेंद्र सिंह धोनी को एकदिवसीय टीम की कमान सौंपी गयी। संदीप पाटिल की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयनसमिति ने शीर्ष खिलाड़ियों को विश्राम देने के कयासों पर विराम लगाते हुए आज यहां हुई बैठक में टेस्ट और वनडे दोनों के लिये मजबूत टीमें भेजने का भी फैसला किया। इसलिए धोनी और कोहली सहित किसी भी खिलाड़ी को विश्राम नहीं दिया गया है।

धोनी ने जनवरी में आस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान टेस्ट टीम से संन्यास ले लिया था। चयनकर्ताओं ने उनकी जगह फिर से कोहली पर टीम की अगुवाई करने के लिये भरोसा जताया है। धोनी हालांकि वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे। हरभजन टेस्ट टीम में शामिल एकमात्र चैंकाने वाला नाम है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था।

harbhajan1उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिये टीम में चुना गया है। आफ स्पिनर हरभजन ंिसंह को रविंद्र जडेजा की जगह टीम में जगह मिली है। पाटिल ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि हरभजन के नाम पर पहले भी चर्चा हुई। चयन समिति ने बांग्लादेश की टीम में शामिल बायें हाथ के बल्लेबाजों को देखते हुए हरभजन का चयन किया। इस मामले में कप्तान विराट कोहली से भी चर्चा की गयी।

चोटिल मोहम्मद शमी को छोड़कर वनडे के लिये उसी टीम का चयन किया गया है जिसने विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। शमी की जगह धवल कुलकर्णी को 15 सदस्यीय टीम में लिया गया है। बांग्लादेश दौरे में भारत एकमात्र टेस्ट मैच दस से 14 जून के बीच फतुल्लाह में खेलेगा। इसके बाद तीन वनडे मैचों की श्रृंखला होगी। इसके तीनों मैच 18 जूनए 21 जून और 24 जून को मीरपुर में खेले जाएंगे।

ये है टेस्ट टीम –

विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरूण आरोन और इशांत शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा।

वनडे टीम-

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडु, रविचंद्रन अश्विन, ।

By vandna

error: Content is protected !!