धोनी ने दिलाई दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका पर भारत को शानदार जीत

इंदौर, 14 अक्टूबर। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की हार का सिलसिला इंदौर में थमा जहां भारत आज तक कोई वनडे मैच नहीं हारा। इस मैदान ने धोनी की लाज बचाते हुए इस दौरे की पहली जीत दिला दी। 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर आ गई है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया 2 अर्धशतकों के बावजूद 247 रन ही बना सकी। भारतीय टीम पाकिस्तान टेस्ट टीम में 5 साल बाद वापसी करने वाले अकेले शोएब मलिक के इंग्लैंड के खिलाफ अबूधाबी टेस्ट मैच में खेली गई नाबाद 245 रनों की पारी से भी 2 रन ही ज्यादा बना सकी थी।

जिस मैदान पर सवा 300 से ज्यादा के स्कोर की आस थी उस मैदान पर टीम इंडिया 50 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन ही बने। उसकी ओर से कप्तान धोनी ने अंतिम गेंद पर छक्का जमाते हुए नाबाद 92 रनों (86 गेंद, 7 चौके और 4 छक्के) की पारी खेली। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 51 रनों का योगदान दिया।

बल्लेबाजों की नाकामी के बाद जिम्मेदारी भारतीय गेंदबाज की थी कि वे 248 रनों के छोटे से लक्ष्य को रोकें जिसमें वे कामयाब रहे। अफ्रीकी टीम 43.4 ओवर में 225 रन बनाकर आउट हो गई। खराब प्रदर्शन के कारण पिछले मैच से बाहर किए गए अक्षर पटेल ने आज गजब की गेंदबाजी की और शीर्ष क्रम को उखाड़ते हुए 39 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी 3 विकेट निकाले और टीम को जीत दिलाई। अफ्रीकी टीम के लिए फैफ डु प्लेसिस ने 51 रनों की पारी खेली।

अफ्रीकी टीम की ओर से तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 3 विकेट झटके जबकि मोर्ने मोर्कल और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट झटके। इंदौर में इस मैच से पहले भारत ने अपने खेले सभी तीनों मैच में जीत हासिल की थी, जिसमें 2 बार टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज कराई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में बड़ा झटका लग गया। कानपुर वनडे में शतकवीर रहे रोहित शर्मा (3) को इंदौर का मैदान नहीं जमा। वह मैच के दूसरे ही ओवर में तेज गेंदबाज रबादा का शिकार हुए।

हालांकि पहला झटका खाने के बाद क्रीज पर पहुंचे अजिंक्य रहाणे ने ओपनर शिखर धवन के साथ ठोस पारी खेली। दोनों की शुरुआती बल्लेबाजी धीमी रही लेकिन जल्द ही दोनों के चौकों के साथ अपने हाथ खोलने शुरू किए। बावजूद इसके 10 ओवर तक टीम 4 से थोड़ा ऊपर स्ट्राइक रेट से 44 रन पर पहुंची।

पिछले मैच अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रहाणे ने धीमी बल्लेबाजी की थी लेकिन आज उन्होंने आते ही अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (5वें ओवर) के एक ओवर में तीन चौके लगा दिए। हालांकि यह जोड़ी 13वें ओवर में मोर्ने मोर्कल के ओवर में 56 रनों की साझेदारी करने के बाद टूट गई। धवन 34 गेंदों में 23 रन बनाकर कैच आउट हुए।

इसके बाद विराट कोहली (12) ने आउट हुए धवन की जगह ली। ‌इस मैच में भी उनका बल्ला ज्यादा देर नहीं चला। वह बेहद ही बेवकूफाना अंदाज में रन आउट हुए। रहाणे के मना करने के बावजूद वह नहीं रुके और आउट होकर गुस्से से पवेलियन की ओर चल दिए।

इस बीच भारतीय पारी के तीसरे नंबर के बल्लेबाज अजिंक्‍य रहाणे (51) ने फिफ्टी ठोकी लेकिन इसके तुरंत बाद ही वह फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर की लाजवाब गेंद का शिकार हो गए। ताहिर की बाहर जा रही गेंद पर लेग की दिशा में वह क्लीन बोल्ड किया। वहीं, कानपुर वनडे में फ्लॉप रहे सुरेश रैना (0) यहां तो खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 92) के सबसे भरोसेमंद कहे जाने वाले रैना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार फ्लॉप चल रहे हैं।

हालांकि बाद में पुछल्ले बल्लेबाजों ने कुछ देर कप्तान धोनी के साथ कुछ देर टिककर बल्लेबाजी की। पहले अक्षर पटेल ने 13 और भुवनेश्वर कुमार ने 17 रनों का योगदान दिया। दोनों के आउट होने के बाद हरभजन सिंह (22) ने धोनी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। इस बीच धोनी ने छक्के के सा‌थ अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद हरभजन ने जेपी डुमिनी के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए।

हरभजन और धोनी ने आठवें विकेट के लिए मात्र 38 गेंदों में धुआंधार 50 रनों की साझेदारी की। 47वें ओवर में डेल स्टेन ने हरभजन सिंह को 22 रन पर रोका। वह अफ्रीका का आठवां शिकार हुए। एक तरफ टीम इंडिया के बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे उधर कप्तान धोनी स्कोर को आगे बढ़ाते रहे और आखिरी गेंद पर छक्के के साथ टीम इंडिया की पारी का अंत किया।

टीम इंडिया के आसान लक्ष्य के जवाब में मेहमान अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही। हालांकि 7वें ओवर में अक्षर पटेल ने हाशिम अमला (17) को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। दसवें ओवर में टर्बिनेटर हरभजन सिंह ने क्‍विंटन डी कॉक (40) को फिफ्टी बनाने से रोका। इसके बाद जेपी डुमिनी (36) और फैफ डु ‌प्लेसिस (51) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। लेकिन 26 वें ओवर में अक्षर का जादू चला और उन्होंने पहले डुमिनी और फिर फिफ्टी लगा चुके प्लेसिस को आउट कर अपने खाते में 2 विकेट और जोड़े।

अगले ओवर में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने डेविड मिलर (0) को खाता खोले बगैर ही चलता किया। मोहित शर्मा की गेंद पर विराट कोहली ने शानदार कैच लपका और खतरनाक कप्तान एबी डीविलियर्स (19) आउट हुए।

टीम इंडिया को सातवीं सफलता तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दिलाई। आठवां विकेट हरभजन ने झटका। उन्होंने बेहरादिन (18) को आउट किया। जीत की ओर बढ़ रही टीम इंडिया को कुछ देर पुछल्ले बल्लेबाजों रबाडा और इमरान ताहिर ने झटका दिया। लेकिन 44वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी दो बल्लेबाजों को आउट कर इंदौर में टीम इंडिया की जीत का झंडा गाड़ा।

bareillylive

Recent Posts

सम्भल: शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, पथराव…पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले-Video

सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…

1 day ago

एनसीसी डे पर बोले लेफ्टिनेंट कर्नल, एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान

Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…

2 days ago

नटराज सिनेमा के सामने बेकाबू हुई कार, तीन महिलाएं घायल, एक की मौत

Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…

2 days ago

भजन सम्राट लखवीर लक्खा के भजनों से सजेगी मंगलवार की शाम, बिना पास होगी एंट्री

BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…

2 days ago

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 weeks ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 weeks ago