Categories: NewsSPORTS

गंभीर ने ‘आंसू पोंछे ‘ तो शहीद की बेटी बोली शुक्रिया

नयी दिल्ली । भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के हमले में शहीद ASI अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा की मदद के लिए आगे आए हैं।  गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि वह आजीवन जम्मू एवं कश्मीर के शहीद पुलिसकर्मी अब्दुल राशिद की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे। ASI अब्दुल राशिद की 28 अगस्त को अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई थी ।इसके बाद उनकी सात साल की बेटी जोहरा की फोटो सामने आई थी। अपने पिता की अंतिम यात्रा के दौरान बिलखती जोहरा की तस्वीर लोगों को भावुक कर रही है ।

इस तस्वीर पर लोग दुख और संवेदना व्यक्त कर रहे हैं ।अब इस बच्ची के आंसुओं को देखकर क्रिकेटर गौतम गंभीर का दिल भी तड़प उठा है और वे इस बच्ची की मदद के लिए आगे आए । गौतम गंभीर के अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के ऐलान के बाद शहीद अब्दुल राशिद की बेटी जोहरा ने भारतीय क्रिकेटर को शुक्रिया कहा है ।

नन्ही जोहरा ने अपने परिवार की तरफ से इस मदद के लिए गंभीर को धन्यवाद देते हुए कहा, “धन्यवाद गंभीर सर, मैं और मेरा परिवार आपकी इस मदद से काफी खुश हैं ।मैं पढ़ना चाहती हूं और बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं ।”

गंभीर ने जोहरा के शुक्रिया का जवाब एक और भावुक ट्वीट से दिया ।गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, “जोहरा बेटा, मुझे शुक्रिया मत कहो ।तुम मेरे लिए मेरी बेटियों अजीन और अनायज़ा जैसी ही हो । मैने सुना कि तुम डॉक्टर बनना चाहती हो । तुम बस अपने पर फैलाकर अपने सपनों का पीछा करो, हम तुम्हारे साथ हैं ।”

बता दें कि गंभीर ने आज ही टि्वटर पर दो पोस्ट्स के जरिए ये कहा था कि वह जोहरा की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे । उन्होंने अपने ट्वीट में वादा किया कि वह जोहरा को उसके सपनों को जीने का पूरा मौका देंगे । जोहरा के पिता शहीद अब्दुल राशिद को सलाम भी किया ।गंभीर ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर लिखा, “जोहरा अपने आंसुओं को यूं जाया न करो क्योंकि मुझे शक है कि धरती मां भी इनका बोझ नहीं उठा पाएगी. आपके शहीद पिता को सलाम ।”

उन्होंने ट्वीट किया, “जोहरा, मैं आपको लोरी गाकर तो नहीं सुला सकता, लेकिन आपके सपने पूरा करने में मदद करूंगा और ता उम्र आपकी शिक्षा का खर्च उठाऊंगा ।”गोली लगने के बाद राशिद को अनंतनाग के अस्पताल ले जाया गया था और वहां से आर्मी अस्पताल भेजा गया था, लेकिन चोटों के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका ।बता दें कि गौतम गंभीर सुकमा में हुए माओवादी हमले में शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठा रहे हैं । उन्होंने आईपीएल मैचों के दौरान मिले ईनाम और अवार्ड सब सीआरपीएफ जवानों को समर्पित कर दिए थे ।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago