राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने गोल्डन गर्ल हिमा दास को दी बधाई, गोल्डन गर्ल हिमा दास, Golden Girl Hima Das,

नई दिल्ली राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की नई उड़न परी हिमा दास को पिछले 19 दिन के अंदर 5वां स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। हिमा ने शनिवार को एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने चेक गणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। कोविंद ने ट्विटर पर कहा, ‘तीन सप्ताह के भीतर 5वां स्वर्ण पदक जीतने पर हिमा दास को बधाई। आप अद्भुत हैं। यही प्रदर्शन दोहराती रहें।’


मोदी ने हिमा को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘भारत को हिमा दास की पिछले कुछ दिनों की उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। हर कोई इस बात से बहुत खुश है कि उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच पदक जीते। उनको बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं’


हिमा का यह इस महीने कुल पांचवां स्वर्ण पदक है। इससे पहले वे दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं।


प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के अलावा महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने भी हिमा के इस गजब के प्रदर्शन पर बधाई दी है। मास्टर ब्लास्टर ने हिमा की तारीफ करते हुए लिखा, ‘बीते 19 दिनों में आप जिस अंदाज में यूरोपियन सर्किट में दौड़ रही हैं। वह बहुत लाजवाब है। जीत के प्रति आपकी भूख और जिद युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। 5 पदक जीतने के लिए बधाई। भविष्य में आने वालीं दौड़ों के लिए बधाई हिमा दास।

By vandna

error: Content is protected !!