TMU Moradabad defeated Bareilly Sports Stadium by 4 wickets,TMU Moradabad ,Bareilly Sports Stadium ,Bareilly Premier League,Bareilly Premier League final match,

बरेली : 23 जनवरी 2020 । पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब के तत्वावधान में शकुंतला देवी प्राइज मनी बरेली प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में रोचक मुकाबले में टीएमयू मुरादाबाद ने बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। स्टेडियम में टीएमयू मुरादाबाद में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। खेलने उतरी स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रनों का स्कोर खड़ा किया।

टीएमयू मुरादाबाद के शिवम शर्मा ने पुन: हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज पर कब्जा किया। इस तरह दूसरी बार टीएमयू मुरादाबाद ने बरेली टी-20 प्राइज मनी क्रिकेट लीग 20 20 पर कब्जा कर लिया ।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि रहे एसबीआई के उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार शर्मा ने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

शहर के वरिष्ठ क्रिकेटर देवेश गंगवार, पंकज सिन्हा, कमलकांत बेलवाल, अर्जुन राणा, चंचल उपाध्याय, बीसीए सचिव सीताराम सक्सेना आदि ने भी मैच का आनंद उठाया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।

मुख्य अतिथि दिल्ली के डॉ अनिल कुमार सिन्हा व पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन द्वारा खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया । विजेता टीम को प्राइजमनी 31 हजार व उपविजेता स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली को 21 हजार की धनराशि का चेक प्रदान किया ।

डॉ विमल भारद्वाज, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के निर्मल वर्मा, अरविंद श्रीवास्तव, पार्षद राजेश अग्रवाल, डॉ रवि नागर, डॉ मनोज कांडपाल, अमन सक्सैना, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, वरिष्ठपत्रकार निर्भय सक्सेना, रचना सक्सेना, दीक्षा, सुधा सक्सेना, पल्लवी, प्रवीण भारद्वाज, गोविंद किशोर मिश्रा, विवेक मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।

अंत में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार व सुनील कुमार सिंह की आयोजन समिति अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायजादा ने स्मृति चिन्ह देते हुए अभिनंदन करते सभी का आभार जताया।

By vandna

error: Content is protected !!