SPORTS

टोक्यो पैरालिंपिक: शूटिंग में दोहरी सफलता, मनीष को सोना और सिंहराज ने जीती चांदी

नई दिल्ली। टोक्यो पैरालिंपिक के 11वें दिन शनिवार को भारत के लिए अच्छी शुरुआत रही। शूटिंग में एसएच-1 कैटेगिरी के 50 मीटर एयर पिस्टल में मनीष नरवाल ने स्वर्ण पदक और सिंहराज अधाना ने रजत पदक जीता। बैडमिंटन में एसएल-4 में सुहास यतिराज ने भी फाइनल में पहुंच कर भारत के लिए पदक पक्का किया। इससे पहले प्रमोद भगत ने एसएल थ्री में भारत के लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया। इनके अलावा एसएच-6 कैटगिरी में कृष्णा नागर फाइनल में पहुंच गए हैं। भारत के अब टोक्यो में 17 मेडल हो चुके हैं। इससे पहल  53 साल में 11 पैरालिंपिक्स में 12 पदक ही आए ते।

50 मीटर एयर पिस्टल में मनीष ने फाइनल में 209.1 का स्कोर किया, जबकि सिंहराज ने 207.3 स्कोर का रजत पदक जीता। इससे पहले अधाना क्वॉलिफिकेशन राउंड में 536 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे, जबकि नरवाल 533 अंकों के साथ सातवें स्थान पर थे। अधाना 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।

बैडमिंटन : प्रमोद ने फुजिहारा को हराया

प्रमोद ने सेमीफाइनल में जापान के फुजिहारा डाइसुके को 21-11, 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं सुहास ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 21-9, 21-15 से हराया। इसके साथ ही टोक्यो में भारत के 18 मेडल हो जाएंगे। सुहास नोएडा के जिलाधिकारी  हैं। इससे पहले भी वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीत चुके हैं।

प्रमोद सोने के लिए भिड़ेंगे

प्रमोद भगत स्वर्ण पदक के लिए बेथेल डेनियल के साथ भिड़ेंगे। बेथेल ने मनोज सरकार को सेमीफाइनल में 21-8, 21-10 से हराया। अब मनोज सरकार कांस्य पदक के लिए फुजिहारा डाइसुके के साथ भिड़ेंगे। दोनों मैच शाम को 3 बजे खेले जाएंगे।

सुहास फाइनल में रविवार को भिड़ेंगे
सुहास यतिराज एसएल-4 कैटगिरी में स्वर्ण पदक के लिए लिए मजूर लुकास से भिड़ेंगे। फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। इसी कैटगिरी में कांस्य पदक के लिए तरुण ढिल्लो इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान से भिड़ेंगे।

नरेंद्र मोदी ने मनीष को दी बधाई

टोक्यो में मनीष नरवाल ने भारत को तीसरा सोने का तमगा दिलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें बधाई दी है। मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा कि शानदार उपलब्धि के लिए आपको बधाई। आपका यह स्वर्ण पदक भारतीय खेल के लिए विशेष महत्व रखता है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

5 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

5 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

5 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

6 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago