नई दिल्ली। टोक्यो पैरालिंपिक के 11वें दिन शनिवार को भारत के लिए अच्छी शुरुआत रही। शूटिंग में एसएच-1 कैटेगिरी के 50 मीटर एयर पिस्टल में मनीष नरवाल ने स्वर्ण पदक और सिंहराज अधाना ने रजत पदक जीता। बैडमिंटन में एसएल-4 में सुहास यतिराज ने भी फाइनल में पहुंच कर भारत के लिए पदक पक्का किया। इससे पहले प्रमोद भगत ने एसएल थ्री में भारत के लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया। इनके अलावा एसएच-6 कैटगिरी में कृष्णा नागर फाइनल में पहुंच गए हैं। भारत के अब टोक्यो में 17 मेडल हो चुके हैं। इससे पहल 53 साल में 11 पैरालिंपिक्स में 12 पदक ही आए ते।
50 मीटर एयर पिस्टल में मनीष ने फाइनल में 209.1 का स्कोर किया, जबकि सिंहराज ने 207.3 स्कोर का रजत पदक जीता। इससे पहले अधाना क्वॉलिफिकेशन राउंड में 536 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे, जबकि नरवाल 533 अंकों के साथ सातवें स्थान पर थे। अधाना 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।
प्रमोद ने सेमीफाइनल में जापान के फुजिहारा डाइसुके को 21-11, 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं सुहास ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 21-9, 21-15 से हराया। इसके साथ ही टोक्यो में भारत के 18 मेडल हो जाएंगे। सुहास नोएडा के जिलाधिकारी हैं। इससे पहले भी वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीत चुके हैं।
प्रमोद भगत स्वर्ण पदक के लिए बेथेल डेनियल के साथ भिड़ेंगे। बेथेल ने मनोज सरकार को सेमीफाइनल में 21-8, 21-10 से हराया। अब मनोज सरकार कांस्य पदक के लिए फुजिहारा डाइसुके के साथ भिड़ेंगे। दोनों मैच शाम को 3 बजे खेले जाएंगे।
सुहास फाइनल में रविवार को भिड़ेंगे
सुहास यतिराज एसएल-4 कैटगिरी में स्वर्ण पदक के लिए लिए मजूर लुकास से भिड़ेंगे। फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। इसी कैटगिरी में कांस्य पदक के लिए तरुण ढिल्लो इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान से भिड़ेंगे।
टोक्यो में मनीष नरवाल ने भारत को तीसरा सोने का तमगा दिलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें बधाई दी है। मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा कि शानदार उपलब्धि के लिए आपको बधाई। आपका यह स्वर्ण पदक भारतीय खेल के लिए विशेष महत्व रखता है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…