1010201502-vijender won his first pof. boxingनई दिल्ली : पेशेवर मुक्केबाजी में उतरे भारतीय स्टार विजेंदर सिंह ने शनिवार को ब्रिटेन के सोनी विटिंग को हरा दिया। विजेंदर सिंह का यह पहला पेशेवर मुकाबला था। सोनी विटिंग के खिलाफ विजेंदर ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की। भारत सहित दुनिया भर की नजरें आज के मुकाबले पर टिकी थीं।

मिडिलवेट प्रो में अपने पदार्पण मैच में विजेंदर का सामना विटिंग से हुआ जिसका पेशेवर सर्किट जीत हार का रिकार्ड 2-1 का है। विजेंदर ने मुकाबले से पहले कहा, ‘मैं लक्ष्य पर फोकस कर रहा हूं और रिंग में सही मौके का इंतजार है। मैं विटिंग के बयानों से विचलित नहीं हूं। मैं अपने मुक्कों से जवाब दूंगा।’

जुलाई में क्वींसबेरी प्रमोशंस से करार करने वाले विजेंदर पेशेवर सर्किट में पदार्पण करने वाले पहले भारतीय नहीं हैं । गुरचरण सिंह और प्रदीप सिहाग सर्किट पर नियमित खेलते रहे हैं लेकिन इस तरह की हाइप उन्हें नहीं मिली थी ।

विजेंदर ने कहा, ‘मैं जीत के साथ आगाज करना चाहता हूं। मुझ पर कोई दबाव नहीं है। मैं इसे एक जिम्मेदारी की तरह ले रहा हूं। पेशेवर मुक्केबाजी में मेरे प्रदर्शन से भारत के युवा मुक्केबाजों के लिये नई उम्मीद बंधेगी।’

 

error: Content is protected !!