Virat Kohli, Virat, Team India, BCCI, T20 format, Cricket, Captain of Team India, Indian Cricket, Captain Virat Kohli,

मुंबई। विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड दौरे के बाद से ही उनको हटाए जाने की चर्चा थी, हालांकि शुरुआत में बीसीसीआई (BCCI) इससे इन्कार करता रहा। विराट ने गुरुवार को खुद ही एक खत ट्वीट कर ऐलान कर दिया कि वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। अब इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है।

विराट ने चिट्ठी में लिखा, “मैं बेहद सौभाग्यशाली रहा हूं कि मुझे न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ इसकी कप्तानी करने का भी मौका मिला। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर मेरी यात्रा का साथ देने वाले हर एक इंसान को मैं शुक्रिया कहता हूं। टीम के लड़कों, सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्शन कमेटी, कोच और हमारी जीत की प्रार्थना करने वाले हर भारतीय के बिना मैं ये नहीं कर सकता था।”

कहामुझे थोड़ा सा स्पेस चाहिए

उन्होंने कप्तानी छोड़ने की वजह भी बताई। लिखा, “मैं यह समझ रहा हूं कि वर्क लोड बेहद अहम होता है। मैं पिछले 8-9 साल से तीनों फॉर्मेट में खेल रहा हूं और 5-6 साल से लगातार कप्तानी भी कर रहा हूं। मैं महसूस कर रहा हूं कि टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करने के लिए मुझे थोड़ा सा स्पेस चाहिए। टी-20 के कप्तान के तौर पर मैंने टीम को अपना सबकुछ दिया। आगे भी एक बल्लेबाज के तौर पर मैं टी-20 टीम में अपना योगदान जारी रखूंगा।”

शास्त्री और रोहित से की फैसले पर चर्चा

विराट ने पत्र में लिखा है कि निश्चित तौर पर ऐसे फैसले पर आने में वक्त लगता है। टीम लीडरशिप के बेहद जरूरी हिस्से रवि भाई, रोहित और अपने करीबियों से लंबे विचार-विमर्श के बाद मैंने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। मैंने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और सभी चयनकर्ताओं से इस बारे में बात की है। मैं अपनी पूरी ताकत के साथ भारतीय क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट टीम की सेवा करता रहूंगा।

विराट ने बतौर कप्तान जीते हैं 27 मैच

कोहली ने बतौर भारतीय कप्तान अब तक टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों में किया है जिसमें से उन्हें 27 मैचों में जीत मिली है जबकि 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसमें से  2 मैच टाई हैं और 2 मैच का रिजल्ट नहीं आया था। उनके जीत का प्रतिशत 65.11 का रहा है। विराट कोहली ने बतौर कप्तान भारत में कभी भी कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई। 

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेशों में 7 टी20 सीरीज जीते। साल 2017 में कप्तान बनने के बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी तो वहीं 2020 में उन्होंने आखिरी टी20 सीरीज आस्ट्रेलिया में जीती। 

error: Content is protected !!