कानपुर: टीम इंडिया और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ  के सदस्यों ने आज होटल में झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया।भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने झंडा फहराया और राष्ट्रगान भी गाया।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ  के निदेशक एस के अग्रवाल ने बताया कि आज सुबह होटल प्रबंधन ने होटल की दसवीं मंजिल पर स्विमिंग पूल के किनारे ध्वजारोहण का इंतजाम किया था।

सुबह दस बजे कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के अधिकारियों के साथ दसवीं मंजिल पर पहुंचे। कोहली ने झंडे की डोरी खींचकर झंडा फहराया और सभी ने राष्ट्रगान गाया।

उसके बाद टीम के दोनों खिलाड़ी अपने कमरे में चले गये। होटल के जिम में इंग्लैंड के खिलाड़ी एक्सरसाइज करते देखे गये।

 

भाषा

error: Content is protected !!