माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज करते ही यह कारनामा कर दिखाया। भारत को कीवियों के खिलाफ न्यूजीलैंड में आखिरी वनडे सीरीज जीत 2009 में मिली थी।
नई दिल्ली। “विजय रथ” पर सवार टीम इंडिया ने सोमवार को न्यूजीलैंड में इतिहास रच दिया। माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करते ही विराट कोहली की सेना ने यह कारनामा कर दिखाया। भारत को कीवियों के खिलाफ न्यूजीलैंड में आखिरी वनडे सीरीज जीत 2009 में मिली थी। यानी भारत को वनडे सीरीज जीतने के लिए दस साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। इस रिकार्ड जीत के साथ ही कोहली की विराट सेना ने वनडे सीरीज़ अपने नाम कर ली है। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में भारत को 3-0 की अजेय बढ़त मिल चुकी है।
भारतीय टीम न्यूजीलैंड में 1976 से द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है। उसकी यह 8वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है। इससे पहले भारत सिर्फ एक ही सीरीज जीत पाया था। टीम इंडिया ने मार्च 2009 में पांच मैच की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी। उस सीरीज का दूसरा वनडे बेनतीजा रहा था। इस बार भारत ने सीरीज़ के पहले तीनों मैच जीतकर इतिहास रच दिया है।
इस सीरीज़ के तीसरे वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड ने ट़ॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। कीवी टीम 49 ओवर में 10 विकेट खोकर 243 रन ही बना सकी। रॉस टेलर ने 93 और टॉम लाथम ने 51 रन की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए जबकि युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी को ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार दिया गया।
244 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन ने तेज़-तर्रार शुरुआत दिलाई पर वह 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। रोहित और कोहली दोनों ने ही अर्धशतक ठोके। रोहित 62 कोहली 60 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों के विकेट गिरने के बाद अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए भारत को जीत दिला दी। रायुडू 40 और कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूज़ीलैंड की तरफ से बोल्ट ने दो विकेट लिए जबकि एक विकेट मिचेल सेंटनर ने चटकाया।
———————————————————–
1. 1975-76: न्यूजीलैंड 2-0 (2) से विजयी
2. 1980-81: न्यूजीलैंड 2-0 (2) से विजयी
3. 1993-94 : ड्रॉ- 2-2 (4)
4. 1998-99 : ड्रॉ- 2-2 (5)
5. 2002-03: न्यूजीलैंड 5-2 (7) से विजयी
6. 2008-09: भारत 3-1 (5) से विजयी
7. 2013-14: न्यूजीलैंड 4-0 (5) से विजयी
8. 2018-19: भारत 3-0 (5) से अजेय (2 मैच बाकी)
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…