कराची, 13 दिसंबर। भारत और पाकिस्तान के बीच इस महीने प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला को स्वीकृति देने में भारत के विलंब के बावजूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पीसीबी को सलाह दी है कि वह अगले साल मार्च-अप्रैल में भारत में विश्व टी20 के बहिष्कार के बारे में नहीं सोचे।
अकरम ने यहां एक समारोह में कहा, ‘‘मैंने महसूस किया है कि भारतीय पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला पर फैसला करने में काफी समय ले रहे हैं लेकिन अगर यह अभी नहीं होगी तो भी यह जल्द होगी।’’ इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘लेकिन हां, मुझे लगता है भारतीय बोर्ड को भी स्पष्ट जवाब देना चाहिए कि वे खेलना चाहते हैं या नहीं और इस मुद्दे को खत्म करना चाहिए।’’ अकरम ने हालांकि कहा कि पाकिस्तान को किसी भी कारण से विश्व टी20 के बहिष्कार के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व टी20 आईसीसी की प्रतियोगिता है और हमें किसी भी कीमत पर इसमें खेलना चाहिए। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो दीर्घकाल में हमें नुकसान होगा।’’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान ने कहा था कि पीसीबी विश्व टी20 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने पर फैसला करने से पहले सरकार से सुरक्षा स्वीकृति मांगेगा।