ind-vs-wiफोर्ट लोडरडेल। करियर के दूसरे ही मैच में एविन लुईस के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास के पांचवें सबसे तेज शतक और सलामी बल्लेबाज जानसन चार्ल्स के साथ उनकी पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टी 20 क्रिकेट मैच में रिकार्ड छह विकेट पर 245 रन बनाए।

लुईस ने सिर्फ 49 गेंद में पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेलने के अलावा चार्ल्स (79) के साथ 9.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 126 और आंद्रे रसेल (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। लुईस ने 48 गेंद में शतक पूरा किया लेकिन वह न्यूजीलैंड के रिचर्ड लेवी (45 गेंद) का सबसे तेज शतक का रिकार्ड तोड़ने से चूक गए। चार्ल्स ने 33 गेंद का सामना करते हुए सात छक्के और छह चौके लगाए।

वेस्टइंडीज का टी20 क्रिकेट में यह सर्वाधिक स्कोर है। यह भारत के खिलाफ भी सर्वाधिक स्कोर है। वेस्टइंडीज का पिछला सर्वाधिक स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 236 रन था जो उसने जनवरी 2015 में जोहानिसबर्ग में बनाया था। टीम एक समय 11 ओवर में एक विकेट पर 164 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन अंतिम नौ ओवर में 81 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की पारी में 21 छक्के और 13 चौके लगे यानी 178 रन बाउंड्री से बने।

भारत के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। रविंद्र जडेजा ने 39 जबकि जसप्रीत बुमराह ने 47 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन चार्ल्स और लुईस की जोड़ी ने उनके फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।चार्ल्स ने मोहम्मद शमी (एक विकेट पर 48 रन) के पहले ओवर में छक्के के साथ खाता खोला और फिर इसी ओवर में दो चौके भी मारे। लुईस ने भी जसप्रीत बुमराह पर चौका जड़ा।

लुईस ने भी बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की पहली दो गेंदों पर छक्के मारे। चार्ल्स ने अश्विन पर दो रन के साथ आठवें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया। चार्ल्स ने नौवें ओवर में जडेजा को फिर निशाना बनाते हुए दो छक्के और एक चौका जड़ा लेकिन गेंदबाजी में वापसी कर रहे शमी ने उन्हें बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई। लुईस ने शमी पर चौके के साथ 25 गेंद में अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। वेस्टइंडीज ने 10 ओवर में एक विकेट पर 132 रन बनाए जो पहले 10 ओवर में टी20 इतिहास का सर्वाधिक स्कोर है।

लुईस ने अगले ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी पर लगातार पांच छक्कों के साथ 32 रन बटोरे जिसमें एक वाइड भी शामिल रही। यह भारत के खिलाफ 2007 टी20 विश्व कप में स्टुअर्ट ब्राड के 36 रन के बाद टी20 इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे महंगा ओवर है। अश्विन ने 12वें ओवर में सिर्फ चार रन दिए जो पारी का सबसे किफायती ओवर रहा।

रसेल ने भी इस बीच भुवनेश्वर और शमी पर छक्के जड़े। लुईस ने जडेजा पर एक रन के साथ शतक पूरा किया। जडेजा ने इसके बाद रसेल को पगबधा आउट किया और फिर इसी ओवर में लुईस भी गेंद को हवा में लहरा गए और अश्विन ने कवर से पीछे की ओर दौड़ते हुए आसान कैच लपका।  कप्तान कालरेस ब्रेथवेट 14 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि बुमराह ने कीरोन पोलार्ड (22) और लेंडल सिमंस (00) को अंतिम ओवर में बोल्ड किया।

जीन्यूूज.काम से साभार
error: Content is protected !!