इस साल मई में होगा महिला IPL, आईपीएल 2022 के सभी मैच भारत में ही होंगे : सौरव गांगुली

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई,BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि महिला टी20 चैलेंज (महिला आईपीएल) इस साल मई में फिर से होगा। उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि भविष्य में हम एक बड़े महिला आईपीएल की मेजबानी करने में सक्षम होंगे, लेकिन इस साल आईपीएल प्लेऑफ के दौरान वूमेन T20 चैलेंज का आयोजन जरूर होगा।”

आईपीएल 2022 के सभी मैच भारत में ही होंगे

गांगुली ने इसी के साथ आईपीएल 2022 के बारे में भी महत्वपूर्ण अपडेट दी। उन्होंने कहा कि इसके सभी मैच भारत में ही कराने का फैसला किया गया है। लीग राउंड के मुकाबले महराष्ट्र के दो शहरों मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। प्लेऑफ और फाइनल का वेन्यू बाद में तय किया जाएगा। इस बीच कुछ सूत्रों के अनुसार ये मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किए जा सकते हैं।

गांगुली ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बीसीसीआई ने भारत में ही सभी मैच कराने का फैसला किया है। बाहर आयोजन कराने का विकल्प तभी आजमाया जा सकता है जब देश में कोरोना बेकाबू हो जाए। मुंबई में तीन स्टेडियम और पुणे में मैच होने की वजह से टीमों को ज्यादा मूव नहीं करना होगा। मुंबई में वानखेडे, डीआई पाटिल और ब्रेबोर्न के रूप में तीन स्टेडियम हैं। पुणे में एक स्टेडियम है। टीमें बस से भी सभी वेन्यू का सफर तय कर सकती हैं। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी टीमों ने ऐसा ही किया था। शारजाह, दुबई और अबुधाबी के बीच बस से ही सफर किया गया था।

10 टीमों के बीच 74 मुकाबले

आईपीएल के अगले सीजन से दो टीमों का इजाफा होगा। अहमदाबाद और लखनऊ फ्रेंचाइजी लीग की नई टीमें होंगी। इससे मैचों की संख्या भी 60 से बढ़कर 74 हो जाएंगी।

27 मार्च से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट

टूर्नामेंट की तारीख को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी मालिकों को बताया है कि वह 27 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर विचार कर रहा है। आपको याद होगा कि इससे पहले बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा था, “मुझे यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि आईपीएल का 15 वां सीजन मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा और मई के अंत तक चलेगा। अधिकांश टीम मलिकों ने अपनी इच्छा व्यक्त की कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाए। बीसीसीआई भी हमेशा से भारत में ही 2022 का आयोजन करने के लिए उत्सुक था, जिसमें दो नई टीमें ‘अहमदाबाद और लखनऊ’ दिखाई देंगी। साथ ही हमारी पूरी कोशिश यही रहेगी कि आईपीएल भारत में बना रहे।”

पिछले साल बीच में रोकना पड़ा था टूर्नामेंट

2021 में आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन पहले भारत में ही किया गया था लेकिन कोरोना के कारण कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट को 29 मैचों के बाद बीच में ही रोकना पड़ा था। इसके बाद आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में यूएई में कराए गए थे। इससे पहले साल 2020 का पूरा IPL सीजन भी यूएई ने ही होस्ट किया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

सम्भल: शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, पथराव…पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले-Video

सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…

15 hours ago

एनसीसी डे पर बोले लेफ्टिनेंट कर्नल, एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान

Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…

1 day ago

नटराज सिनेमा के सामने बेकाबू हुई कार, तीन महिलाएं घायल, एक की मौत

Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…

1 day ago

भजन सम्राट लखवीर लक्खा के भजनों से सजेगी मंगलवार की शाम, बिना पास होगी एंट्री

BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…

1 day ago

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 weeks ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 weeks ago