SPORTS

World Cup 2019: इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका पर धमाकेदार जीत,ये रहे मैच के हीरो

नई दिल्ली।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत की है।मेजबान इंग्लैंड ने गुरुवार (30 मई) को टूर्नामेंट के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 105 रन से करारी शिकस्त दी। इंग्लिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 311 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को 39.5 ओवर में 207 रन पर समेट दिया। यूं तो इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ियों ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया।लेकिन मैच के पांच हीरो इन खिलाड़ियों को कहा जा सकता है।

बेन स्टोक्स का ऑलराउंड खेल
बेन स्टोक्स ने 79 गेंदों पर 89 रन की बेशकीमती पारी खेली।उन्होंने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ 217 रन की साझेदारी की।इंग्लैंड की टीम ने एक समय 260 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। बेन स्टोक्स ने यहां से टीम को 300 रन तक पहुंचाया।बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाए और दो विकेट झटके।
जोफ्रा आर्चर का ड्रीम डेब्यू
जोफ्रा आर्चर का यह वर्ल्ड कप में डेब्यू मैच था। उन्होंने तीन विकेट लेकर इस मैच को यादगार बनाया।जोफ्रा आर्चर ने एडन मार्करम, फाफ डू प्लेसिस और वान डर डुसेन को आउट किया। आर्चर ने अपनी बाउंसर से हाशिम अमला को भी घायल किया। अमला चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और छठा विकेट गिरने के बाद दोबारा बैटिंग करने लौटे।

जेसन रॉय का अर्धशतक
ओपनर जेसन रॉय ने 54 रन की पारी खेली।उन्होंने 53 गेंदों की पारी में 8 चौके जमाए। रॉय ने साथी ओपनर जॉनी बेयरस्टो (0) के जल्दी आउट होने के बाद भी आक्रामक बैटिंग की।उनकी पारी की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज इंग्लैंड पर दबाव नहीं बना सके।
जो रूट ने भी जमाई फिफ्टी
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए जो रूट ने भी बेहतरीन बैटिंग की। वे जब बैटिंग करने आए तो इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर एक रन था।जो रूट ने यहां से जेसन रॉय के साथ 106 रन की साझेदारी की. रूट ने 59 गेंदों पर 51 रन बनाए।

इयोन मोर्गन की कप्तानी पारी
कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड का दूसरा विकेट 107 और तीसरा विकेट 111 के स्कोर पर गिरा। जल्दी-जल्दी विकेट झटकने के बाद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हावी होने की कोशिश कर रहे थे.।लेकिन चौथे नंबर पर आए इयोन मोर्गन ऐसा नहीं होने दिया. उन्होंने स्टोक्स के साथ शतकीय साझेदारी की।
ज़ी साभार

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago