नई दिल्ली।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत की है।मेजबान इंग्लैंड ने गुरुवार (30 मई) को टूर्नामेंट के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 105 रन से करारी शिकस्त दी। इंग्लिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 311 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को 39.5 ओवर में 207 रन पर समेट दिया। यूं तो इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ियों ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया।लेकिन मैच के पांच हीरो इन खिलाड़ियों को कहा जा सकता है।
बेन स्टोक्स का ऑलराउंड खेल
बेन स्टोक्स ने 79 गेंदों पर 89 रन की बेशकीमती पारी खेली।उन्होंने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ 217 रन की साझेदारी की।इंग्लैंड की टीम ने एक समय 260 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। बेन स्टोक्स ने यहां से टीम को 300 रन तक पहुंचाया।बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाए और दो विकेट झटके।
जोफ्रा आर्चर का ड्रीम डेब्यू
जोफ्रा आर्चर का यह वर्ल्ड कप में डेब्यू मैच था। उन्होंने तीन विकेट लेकर इस मैच को यादगार बनाया।जोफ्रा आर्चर ने एडन मार्करम, फाफ डू प्लेसिस और वान डर डुसेन को आउट किया। आर्चर ने अपनी बाउंसर से हाशिम अमला को भी घायल किया। अमला चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और छठा विकेट गिरने के बाद दोबारा बैटिंग करने लौटे।
जेसन रॉय का अर्धशतक
ओपनर जेसन रॉय ने 54 रन की पारी खेली।उन्होंने 53 गेंदों की पारी में 8 चौके जमाए। रॉय ने साथी ओपनर जॉनी बेयरस्टो (0) के जल्दी आउट होने के बाद भी आक्रामक बैटिंग की।उनकी पारी की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज इंग्लैंड पर दबाव नहीं बना सके।
जो रूट ने भी जमाई फिफ्टी
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए जो रूट ने भी बेहतरीन बैटिंग की। वे जब बैटिंग करने आए तो इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर एक रन था।जो रूट ने यहां से जेसन रॉय के साथ 106 रन की साझेदारी की. रूट ने 59 गेंदों पर 51 रन बनाए।
इयोन मोर्गन की कप्तानी पारी
कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड का दूसरा विकेट 107 और तीसरा विकेट 111 के स्कोर पर गिरा। जल्दी-जल्दी विकेट झटकने के बाद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हावी होने की कोशिश कर रहे थे.।लेकिन चौथे नंबर पर आए इयोन मोर्गन ऐसा नहीं होने दिया. उन्होंने स्टोक्स के साथ शतकीय साझेदारी की।
ज़ी साभार
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…