“भारत समेत अब हमारे 3 दुश्मन!” बौखलाए पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा की धमकी

लाहौर। अपने जन्म के साथ हीभारत के खिलाफ दुश्मनी मानते रहेपाकिस्तान की नफरत का दायरा अब और बढ़ गया है। पहले न्यूजीलैंड और उसके बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम द्वारा पाकिस्तान का दौरा कर रद्द कर दिए जाने से वह बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket  Board, पीसीबी) के प्रमुख रमीज राजा यहां तक कह गए कि क्रिकेट जगत में इस तरह से हमें ब्लॉक किया गया तो हम भी आगे से लिहाज नहीं करेंगे। उन्होंने धमकाने के अंदाज में कहा कि हम इसका बदला मैदान-ए-जंग में लेंगे। हमारे निशाने पर अब भारत के अलावा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड भी हैं।

दरअसल आतंकवादी हमले के खतरे को देखते हुएन्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। इस तरह पाकिस्तान को दोहरा झटका लगा है। पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने मंगलवार को इस बात का खुलासा किया कि पाकिस्तान अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम से कैसे बदला लेगा। रमीज राजा ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सुरक्षा चिंताओं के कारण अक्टूबर में अपनी पुरुष और महिला टीमों के पाकिस्तान दौरे को रद्द करने को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की है। पीसीबी ने मंगलवार को वीडिया रिलीज किया जिसमें रमीज राजा ने कहा, “मैं इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे से हटने से निराश हूं, लेकिन इसकी उम्मीद थी  क्योंकि पश्चिम देश एकजुट हो जाते हैं और एक-दूसरे का समर्थन करते हैं। आप सुरक्षा खतरे और धारणा के आधार पर कोई भी निर्णय ले सकते हैं। गुस्से की भावना थी क्योंकि पहले न्यूजीलैंड अपने सामने आने वाले खतरे के बारे में जानकारी साझा किए बिना हट गया। अब, इंग्लैंड लेकिन यह अपेक्षित था।”

रमीज राजा ने ये भी बताया है कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से कैसे बदला लेगा। उन्होंने कहा, “हम टी20 विश्व कप में जाएंगे, जहां हमारे निशाने पर अब भारत के अलावा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड भी होंगे। हम अपने को मजबूत करेंगे और इस मानसिकता के साथ उतरेंगे कि हमें हारना नहीं है क्योंकि आपने हमारे साथ सही नहीं किया और हम इसका बदला मैदान में लेंगे।”

gajendra tripathi

Recent Posts

गीत-संगीत संध्या में गायकों ने बिखेरे रंग, सम्मानित हुए सुरेन्द्र बीनू सिन्हा

Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…

3 hours ago

सुरेश शर्माजी ने रोहिलखंड विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर किया था आंदोलन: साकेत

Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…

4 hours ago

बी.सी.सी.आई. घरेलू क्रिकेट कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच का उद्घाटन समारोह कल

Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…

4 hours ago

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago