Eco-friendly:मार्केट में दिनों-दिन बढ़ती जा रही है गाय के गोबर से बने उत्पादों की मांग

गोबर, खासकर गाय के गोबर से बने उत्पादों की मार्केट में दिनों-दिन डिमांड बढ़ती जा रही है। देश एक बार फिर से अपनी पुरानी जड़ों की तरफ मुड़ता दिख रहा है। इसी के मद्देनजर गोबर से सामान बनाने के कारखानों और ट्रेनिंग सेंटरों में भी वृद्धि देखी जा रही है। इसी कड़ी में एक संस्थान है उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कौड़िहार ब्लॉक के श्रींगवेरपुर स्थित बायोवेद कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान शोध संस्थान। यहां गोबर से बने उत्पादों को बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।

यहां गोबर से गमले और अगरबत्ती जैसे कई उत्‍पाद बनाए जाते हैं। यहां गोबर की लकड़ी भी बनाई जाती है, इसका प्रशिक्षण भी देते हैं। इसे गोकाष्ठ कहते हैं। इसमें लैकमड मिलाया गया है, इससे ये ज्यादा समय तक जलती है। गोकाष्ठ के साथ ही गोबर का गमला भी काफी लोकप्रिय हो रहा है।”

हजारों परिवारों को रोजगार के साथ अतिरिक्त आय दे रहा संस्थान

बायोवेद शोध संस्थान लाख के कई तरह की मूल्यवर्धित वस्तुओं के निर्माण का प्रशिक्षण देकर हजारों परिवारों को रोजगार के साथ अतिरिक्त आय का साधन उपलब्ध करा रहा है। संस्थान के निदेशक डॉ. बी.के. द्विवेदी बताते हैं कि जानवरों के गोबर, मूत्र में लाख के प्रयोग से कई वस्तुएं बनाई जा रही हैं। इनमें गमला, कलमदान, कूड़ादान, मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती, जैव रसायन, मोमबत्ती एवं अगरबत्ती स्टैंड, ट्रॉफियों का निर्माण आदि शामिल हैं।देशी गाय माता के गोबर से निर्मित गमला 80% पानी और 100% खाद की बचत करता है। ये वातावरण के अनुसार पौधे के विकास में भी बहुत लाभकारी है। इसकी लागत मात्र 10 रुपये हैं।

गोकाष्ट गोबर से बनी ऐसी लकड़ी जो गैस की भांति जलती है

बायोवेद कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक बताते हैं कि यहां गोबर की लकड़ी तक बनाई जाती है। इसे बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसे गोकाष्ठ कहते हैं। इसमें लैकमड मिलाया गया है, इससे यह आम लकड़ी की तुलना में ज्यादा देर तक जलती है। गोबर का गमला भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। यह काफी सस्ता आैर ईको फ्रेंडली है। उन्होंने बताया कि जब किसी पौधे की प्लास्टिक की थैली हटाने में लापरवाही की जाए तो पौधे की जड़ें खराब हो जाती हैं और मिट्टी में लगाने पर यह पनप नहीं पाता। इस स्थिति से बचने के लिए गोबर का गमला उपयोगी है। इसमें मिट्टी भरकर पौधा लगाइए और जब इस पौधे को जमीन की मिट्टी में लगाना हो तो गड्ढा कर गमले को ही मिट्टी में दबा दीजिए। इससे पौधा खराब नहीं होगा और पौधे को गोबर की खाद भी मिल जाएगी। संस्थान में केले के तने का भी अच्छा प्रयोग किया जा रहा है। केले के तने से साड़ियां तक बनती हैं। गोबर से एनर्जी केक बनाया जाता है, जो अंगीठी में तीन-चार घंटे तक आसानी से जल जाता है। ये गैस की तरह ही जलाया जाता है।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago