BareillyLive: ऑल इंडिया रियल फाॅर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी , मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी, महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में संस्थापक डॉ. रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में आज वात्सल्य सेवा संस्थान के 45 दिव्यांग बच्चों को संस्था परिवार की ओर से संजय कम्युनिटी हॉल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त प्रख्यात जादूगर जूनियर ओ पी शर्मा का शो दिखाया गया। जिसका दिव्यांग बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर संस्था परिवार के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना, सरंक्षक सी एल शर्मा, डॉ. डी सी शर्मा, मुख्य अतिथि महानगर आर एस एस प्रचारक मयंक जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष उपाध्याय ने जूनियर जादूगर ओ पी शर्मा का शाल उड़ा कर तथा प्रशस्ति पत्र देकर उनको गँगा रक्षा शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि मयंक जी को भी संस्था परिवार की ओर से माँ गँगा का स्मृति चिन्ह देकर एवं शाल उड़ा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जादूगर जूनियर ओ पी शर्मा ने कहा कि वे भी अपने शो के माध्यम से श्री गँगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाने की अपील करते रहेंगे।
रजनीश सक्सेना ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था परिवार हमेशा सामाजिक सरोकारों के कार्य करने वाले प्रख्यात दिग्गजों को सम्मानित करती रहता है। मुख्य अतिथि मयंक जी ने संस्था परिवार के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए इसके उज्जवल भविष्य की कामना की। वात्सल्य सेवा संस्थान की संस्थापक चेतना सक्सेना ने संस्थान के 45 दिव्यांग बच्चों को जादूगर जूनियर ओ पी शर्मा का शो दिखाने के लिए डॉ. रजनीश सक्सेना एवं उनके संगठन परिवार के प्रति हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ. सरताज हुसैन, राजेंद्र गुलाटी, सी ए विनीश अरोरा, चेतना सक्सेना, रचना सक्सेना, विशेष कुमार, मनीष रस्तोगी, सचिन श्याम भारतीय, अमर सिंह परमार, नामित पार्षद पूनम गौतम, साहिल सक्सेना, धीरज कुमार, सौरभ सक्सेना, हरजीत कौर, रवि सक्सेना उपस्थित रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…