लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा 2015 के दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित किए जाएंगे। बोर्ड के मुताबिक यूपी बोर्ड दसवीं में 34 लाख 98 हजार 430और बारहवीं में कुल 29 लाख 24 हजार 768 दोनों मिलाकर 64 लाख 23 हजार 198 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें से लगभग छह लाख छात्रों ने परीक्षा नहीं दी।
बोर्ड अधिकारी के मुताबिक परिणाम दोपहर 12.30 बजे घोषित किया जाएगा। इसमें करीब 58 लाख छात्र-छात्राओं के भविष्य का फैसला होगा। आपको बता दें कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 23 मार्च के बीच हुई थीं।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 30 मार्च से 20 अप्रैल के बीच कराया गया। यूपी बोर्ड के सचिव अमरनाथ वर्मा ने बताया कि इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम यूपी बोर्ड मुख्यालय इलाहाबाद से 17 मई को घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड के सभापति अवध नरेश शर्मा एवं सचिव अमर नाथ वर्मा की ओर से की जाएगी। पूरा परीक्षा परिणाम जानने के लिए results.bareillylive.com पर क्लिक करें।