बदायूं। बदायूं रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को देश की शान 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगे) को फहराया गया। आरपीएफ के जवानों ने सलामी दी। अतिथियों समेत सभी ने राष्ट्रगान के साथ स्वागत किया।
रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के नगर विकास राजमंत्री महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे सम्मान की निशानी है। बदायूं में रेलवे स्टेशन पर 100 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना बहुत ही सराहनीय कदम है। साथ ही यह गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि उनको पूर्वोत्तर भारत की जिम्मेदारी भारत सरकार में मिली हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का यह हिस्सा गौरवशाली और वैभवशाली बने, ताकि पूरे देश की तरक्की जोर-शोर से हो सके और हमारा भारत विश्व में अग्रणी बन सके। नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों के अलावा रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वार्ष्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा.) विवेक गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक पारस चंद्र प्रवीण, स्टेशन मास्टर के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…