U.P. News

रमेश भैया, विजय पाठक सहित 15 हस्तियों को 2021 का “पर्यावरण प्रहरी सम्मान”

वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के लिए बरेली की कलाकार अंशिका अग्रवाल, लवी सिंह सहित पांच लोग ब्रांड एम्बेस्डर भी बनाए गए।

लखनऊ/शाहजहांपुर। विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को नवरंग फाउंडेशन ने 15 पर्यावरण प्रेमियों को वर्ष 2021 के डिजिटल “पर्यावरण प्रहरी सम्मान” से सम्मानित किया। इसके अलावा ब्रांड एम्बेस्डर भी चुने गए।

सम्मानित हस्तियों में वाटर वूमेन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध  मध्य प्रदेश की शिप्रा पाठक, शाहजहांपुर जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी रमेश भैया, ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और संस्कृति विभाग में दर्जा राज्यमंत्री डॉ. आरएस. पुण्ढीर, वन्यजीव संरक्षण और प्रकृति प्रेम को समर्पित जलेसर (राजस्थान) के मोहनलाल कड़सवारा, गोमती बचाओ आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जेवाँ कोठी के राजीव सिंह, मुंबई के मशहूर संगीतकार सरोज सुमन, प्रसिद्ध स्तंभकार अमित त्यागी, जगाधरी निवासी चिराग सिंह, बिहार दीपक पोद्दार, गोमती बताओ आंदोलन और वृक्षारोपण में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शाहजहांपुर के संजय उपाध्याय और पर्यावरण प्रेमी डॉ. विजय पाठक, पर्यावरण मित्र संस्था मुरादाबाद के अध्यक्ष नैपाल सिंह पाल और वरिष्ठ पत्रकार हरिओम त्रिवेदी शामिल हैं।

हिरणों के साथ वन्यजीव संरक्षण और प्रकृति प्रेम को समर्पित जलेसर (राजस्थान) के मोहनलाल कड़सवारा।

पर्यावरण प्रेमी और साहित्यकार प्रदीप कुमार आदि ने कहा कोरोना संकट काल में ऑक्सीजन-ऑक्सीजन की चीखें सुनाई दे रही थीं। ऐसी चीत्कार हमने पहले कभी नहीं सुनी थी। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि इस बार देशभर में व्यापक पौधरोपण अभियान चलाकर संपूर्ण जीव जगत के लिए भरपूर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएं। आगे बेहतर कार्य करने वालों को पर्यावरण सचेतक और पर्यावरण पुरस्कारों की घोषणा भी की जाएगी।

वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के लिए कई पर्यावरण प्रेमी हस्तियों को ब्रांड एम्बेस्डर भी चुना गया है। इनमें गाजियाबाद की मिसेज इंडिया 2019 के लिए चयनित प्रतिभागी हर्षिता वर्मा, कलावा से रामायण के 501 पात्रों का नाम लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली बरेली की युवा कलाकार अंशिका अग्रवाल, इनवर्टिस विश्वविद्यालय की व्याख्याता और पर्यावरण प्रेमी लवी सिंह, अंबाला की योगाचार्य और पर्यावरण प्रेमी एकता गगन डांग, नेपाल की प्रियंका पेड़ीवाल अग्रवाल आदि शामिल हैं।

फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप वैरागी ने बताया कि 5 जून से शुरू होने वाला वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान बरसात के पूरे मौसम में चलता रहेगा। प्रतिदिन मिट्टी के गोले बनाकर उनमें बीज रखे जाएंगे और उन्हें सूनी सड़कों के किनारे तथा खाली पड़े मैदानों में फेंका जाएगा जो बारिश के समय पौधे का रूप लेंगे और आगे चलकर वृक्ष बनेंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

2 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

6 days ago