U.P. News

69 हजार शिक्षक भर्ती : चयनित सहायक अध्यापकों को 30 को मिलेगा नियुक्ति पत्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के सभी अवरोध दूर हो गए हैं। रिक्त पदों एवं अनुसूचित जनजाति के पूर्व से रिक्त पदों के सापेक्ष चयन एवं जिला आवंटन के लिए समय-सारिणी शनिवार को घोषित कर दी गई। खाली पदों की मेरिट लिस्ट 26 जून को जारी होगी। नियुक्ति पत्र 30 जून को प्रदान किया जाएगा। चयन एवं जिला आवंटन की प्रक्रिया राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी।

दरअसल, 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की तीसरे चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी हो गया है। करीब 5 हजार रिक्त पदों पर अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 30 जून को मिलेगा। चयन और जनपद आवंटन प्रक्रिया ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी होगी। आवंटन सूची का प्रकाशन 26 जून को होगा। अभिलेखों का परीक्षण 28 से 29 जून को होगा। 30 जून को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। रिक्त पदों पर इसी माह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 69000 सहायक अध्यापक के खाली पदों के साथ ही अनुसूचित जनजाति के पदों पर नियुक्ति के पात्र अभ्यर्थियों को 30 जून को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उनके निर्देशों के अनुपालन में शासनादेश जारी करते हुए सम्पूर्ण प्रक्रिया की समय सारिणी निर्धारित कर दी गई है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 6 हजार सहायक अध्यापकों की परिषदीय विद्यालयों में नियुक्ति की जाएगी।

सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत बड़े पैमाने पर निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से विगत चार वर्ष में करीब 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां उपलब्ध करायी गई हैं। सभी चयन परीक्षाओं में नियमों का पूर्ण पालन करते हुए समयबद्ध ढंग से योग्य अभ्यॢथयों की भर्ती की गई। भर्ती प्रक्रिया को पूरी तेजी से आगे बढ़ाते हुए आगामी समय में भी पारदर्शीतापूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संचालित रखा जाएगा।

परिषदीय स्कूलों की 69000 शिक्षक भर्ती में इससे पहले दो चरणों की काउंसिलिंग हो चुकी है और करीब 64 हजार से अधिक अभ्यर्थी नियुक्त हो चुके हैं। पहले चरण की काउंसिलिंग में ही अनुसूचित जनजाति के 1133 पदों के लिए अभ्यर्थी नहीं मिले थे। वहीं, दोनों चरणों की काउंसिलिंग में भी अन्य वर्गों के भी पद खाली रह गए हैं। परिषद के अनुसार रिक्त पदों की संख्या करीब 5 हजार है। इसके बाद जिलों में तीसरे चरण की काउंसिलिंग 28 व 29 जून को होगी।

बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बताया कि शासन ने इस संबंध में 17 मई को आदेश दिया था। एनआइसी ने रिक्त पदों व अनुसूचित जनजाति के पहले से रिक्त पदों पर चयन के लिए समय सारिणी तय कर दी है। एनआइसी 26 जून को जिलावार आवंटन सूची का प्रकाशन करेगा। चयन सूची में शामिल अभ्यर्थी 28 व 29 जून को संबंधित जिलों में काउंसिलिंग कराएंगे। वहीं, अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 30 जून को वितरित किया जाएगा। राज्य सरकार 69000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया 30 जून तक समाप्त कर देगी। 

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago